दिल्ली

delhi

पहली विदेश यात्रा पर सुगा पहुंचे वियतनाम, रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमत

By

Published : Oct 19, 2020, 9:37 PM IST

जापान के प्रधानमंत्री बनने के बाद योशिहिदे सुगा की पहली विदेश यात्रा वियतनाम है. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फुक से मुलाकात की. पहले विदेश दौरे पर सुगा ने कहा कि वियतनाम जापान का महत्वपूर्ण सहयोगी रहा है.

Japan and Vietnam agree to increase defense cooperation
वियतनाम के प्रधानमंत्री फुक के साथ जापानी पीएम योशिहिदे सुगा

हनोई :क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने वियतनाम के साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जताई है. पिछले महीने प्रधानमंत्री बनने के बाद सुगा अपनी पहली विदेश यात्रा पर वियतनाम आए हैं.

दोनों देशों ने किए समझौते पर हस्ताक्षर

वियतनाम की राजधानी हनोई में सोमवार को वार्ता में सुगा एवं मेजबान प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फुक एक मूल समझौते पर सहमत हुए, जिसके तहत जापान वियतनाम को रक्षा उपकरणों एवं तकनीकों का ​निर्यात कर सकेगा. जापान अपने रक्षा उद्योगों को बचाये रखने के ​लिये हाल के वर्षों में दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ संबंधों को बढ़ाने पर जोर दे रहा है.

सुगा ने दिया बयान

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार वियतनाम आए सुगा ने कहा कि उनकी वियतनाम तथा बाद में इंडोनेशिया यात्रा बहुपक्षीय आर्थिक और सुरक्षा सहयोग के लिए 'खुले एवं मुक्त हिंद-प्रशांत' दृष्टि को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है, ताकि चीन की बढ़ती शक्ति का मुकाबला किया जा सके और दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्रों में समुद्री गलियारों की सुरक्षा की जा सके.

वियतनाम को बताया जापान का सहयोगी

वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फुक के साथ योशिहिदे सुगा ने संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वियतनाम को जापान का महत्वपूर्ण सहयोगी बताया. सुगा ने कहा कि हिंद-प्रशांत राष्ट्र के रूप में जापान इस क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता को बनाये रखने में अपना सहयोग देता रहेगा. उन्होंने कहा कि जापान का नेता होने के नाते उनके पहले विदेश दौरे के लिये वियतनाम सबसे माकूल स्थान है. जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र का केंद्र है.

पढ़ें:योशिहिदे जापान के नए पीएम बने, कहा- आबे की नीतियों को ही आगे बढ़ाएंगे

12वां देश बना वियतनाम

जापान का अमेरिका, ब्रिटेन और मलेशिया तथा कई अन्य देशों के साथ पहले ही रक्षा उपकरण समझौता हो चुका है. वियतनाम अब उसका 12वां साझीदार देश बन गया है. जापान ने अगस्त में फिलीपीन को रडार निगरानी प्रणाली भी मुहैया कराई थी. बता दें, बेचे जाने वाले उपकरणों की विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन सुगा ने इस समझौते को द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के लिये एक 'अहम कदम' करार दिया है. सुगा और फुक के बीच जिन अन्य समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं उनमें आर्थिक क्षेत्र एवं आतंकवाद निरोधक उपायों में सहयोग शामिल है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच व्यापार एवं अन्य क्षेत्रों में भी समझौते हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details