दिल्ली

delhi

श्रीलंका में एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले आए

By

Published : Apr 1, 2020, 5:33 PM IST

श्रीलंका में कोरोना वायरस से एक शख्स की रविवार को मौत हुई है. मृतक 65 वर्षीय मधुमेह का मरीज था. वह देश में कोरोना वायरस के दूसरे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था, जो इतावली सैलानियों के संपर्क में आया था. पढ़ें विस्तारपूर्वक...

highest-cases-of-corona-in-single-day-in-sri-lanka
श्रीलंका में एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले आए

कोलंबो : श्रीलंका में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा 21 मामले सामने आए. इसके बाद देश में इस जानलेवा विषाणु से संक्रमितों की तादाद 143 पहुंच गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि आने वाले दो हफ्ते काफी अहम रहने वाले हैं.

द्वीप राष्ट्र में कोरोना वायरस से सिर्फ एक शख्स की रविवार को मौत हुई है. मृतक 65 वर्षीय मधुमेह का मरीज था. वह देश में कोरोना वायरस के दूसरे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था, जो इतावली सैलानियों के संपर्क में आया था.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि श्रीलंका में मंगलवार को कोविड-19 के 21 और मरीज़ सामने आए, जो एक दिन में सामने आए अबतक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके बाद देश में विषाणु से पीड़ित लोगों की तादाद 143 पहुंच गई है.

इसके अलावा राष्ट्रीय संक्रामक रोग संस्थान (आईडीएच) में 173 लोगों को निगरानी में रखा गया है.

इस बीच देश में कर्फ्यू लागू है और विदेश से आने वाले लोगों पर रोक जारी है, जिसे बढ़ाकर सात अप्रैल तक कर दिया गया है.

पढ़ें :पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दो हजार के पार

पुलिस ने कहा कि कर्फ्यू तोड़ने पर सात हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के जयरुवन बंदारा ने कहा कि अगले दो हफ्ते अहम होंगे.

उन्होंने कहा कि श्रीलंका में मामले बढ़ने का वही तरीका है जो इटली, स्पेन और अमेरिका जैसे अन्य देशों में देखने को मिला है. इसलिए लोगों का घरों में रहना ही इस बीमारी को फैलने से रोकने का एकमात्र तरीका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details