दिल्ली

delhi

चीन में सोने की खदान में फंसे 11 खनिकों को बाहर निकाला गया

By

Published : Jan 24, 2021, 12:55 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 7:17 PM IST

चीन के पूर्वी शांगदोंग प्रांत में दो हफ्ते पहले सोने की खदान में विस्फोट हुआ था. इसमें फंसे एक और खनिक का पता लग गया है. अब तक कुल 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. पढ़ें पूरी खबर...

china mine
china mine

बीजिंग :चीन के पूर्वी शांगदोंग प्रांत में सोने की खदान में दो हफ्ते पहले हुए विस्फोट के बाद से उसमें फंसे खनिकों में से 11 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

खदान में फंसे खनिकों को बाहर निकाला गया

सरकारी मीडिया में रविवार को आयी खबर के अनुसार, शांगदोंग प्रांत के चिशिया शहर में स्थित सोने के खदान में 10 जनवरी से फंसे 22 खनिकों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन जी-तोड़ कोशिश कर रहा था। खदान में 10 जनवरी को विस्फोट होने के बाद उससे बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया था.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, बचाव दल ने रविवार को और दो खनिकों को सुरक्षित बाहर निकाला। अभी तक 11 खनिकों को बाहर निकाल लिया गया है.

खबर के अनुसार, पहले खनिक को आज सुबह बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि खनिक बहुत कमजोर हो गया है और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया है.

फिलहाल 633 कर्मी और 407 उपकरण बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

पढ़ें :-चीन : एक हफ्ते पहले खदान में हुए विस्फोट के कारण फंसे 12 श्रमिक जीवित

रविवार से पहले बचाव दल सिर्फ 10 खनिकों से संपर्क साध सके थे और उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर था. एक खनिक के मरने की सूचना है. खबर के अनुसार वह कोमा में था.

विस्फोट होने के दिन से ही 240 मीटर की गहराई में फंसे खनिकों को निकालने का प्रयास जारी है. बृहस्पतिवार को चीनी अधिकारियों ने कहा था कि खनिकों को निकालने के लिए करीब 70 टन मलबे को हटाना होगा और इसमें 15 दिन का समय लग सकता है.

शिन्हुआ ने बताया कि 10 खनिकों को भोजन, मेडिकल सामग्री, कंबल और अन्य पोषक द्रव पहुंचाए जा रहे हैं.

Last Updated : Jan 24, 2021, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details