दिल्ली

delhi

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : अब तक 10 करोड़ लोग कर चुके हैं मतदान

By

Published : Nov 3, 2020, 10:19 AM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच राष्ट्रपति चुनाव है. इसमें मंगलवार की सुबह तक करीब 10 करोड़ लोग मतदान कर चुके हैं.

elections
elections

वॉशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी तक सर्वाधिक करीब 10 करोड़ लोग मतदान कर चुके हैं. फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर माइकल पी. मैकडॉनल्ड के अनुसार 1990 के बाद पहली बार रिकॉर्ड 16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मैकडॉनल्ड ‘यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट’ का नेतृत्व करते हैं, जो चुनाव पूर्व मतदान पर नजर रखता है.

उन्होंने सोमवार को कहा, 'अनुमान है कि करीब 10 करोड़ लोग मंगलवार सुबह तक मतदान कर चुके होंगे.'

पढ़ें :-जानें किस राज्य में ट्रंप और बाइडेन का है दबदबा, कौन किससे है आगे

उन्होंने कहा कि मतदान का स्तर 2016 से अधिक रहने की संभावना है. उदाहरण के लिए हवाई, टेक्सास और मोंटाना जैसे राज्यों में पहले ही 2016 के मतदान से अधिक वोटिंग हो चुकी है. वहीं नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया, न्यू मेक्सिको, नेवाडा और टेनेसी में सर्वाधिक पूर्व-मतदान हुआ है, जो कि 2016 में हुए मतदान से करीब 90 प्रतिशत अधिक है.

अमेरिका में तीन नवम्बर को हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details