दिल्ली

delhi

'ट्रम्प ने रक्षा मंत्री पद के लिए मार्क एस्पर को किया नामांकित'

By

Published : Jun 22, 2019, 9:28 AM IST

Updated : Jun 22, 2019, 10:09 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रक्षा मंत्री पद के लिए मार्क एस्पर को नामांकित किया है. व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

डोनाल्ड ट्रंप और मार्क एस्पर (फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व सैनिक मार्क एस्पर को अपना नया रक्षा मंत्री चुना है. वे कैपिटोल हिल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और रक्षा उद्योग के लॉबिस्ट के तौर पर भी काम कर चुके हैं. ट्रंप ने कहा कि मौजूदा रक्षा मंत्री मार्क एस्पर फिलहाल रक्षा मंत्रालय के अस्थाई मुखिया होंगे. वह विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के क्लासमेट रह चुके हैं.

फोटो सौ. (एएनआई ट्विटर)

ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मैं मार्क को जानता हूं और मुझे कोई संदेह नहीं है कि वह बहुत अच्छा करेंगे.'

फोटो सौ. (एएनआई ट्विटर)

ट्रंप ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि उनके द्वारा एस्पर को स्थायी तौर पर रक्षा मंत्री भी नामित किया जा सकता है. उन्होंने कहा, 'मार्क एस्पर के लिए यह सबकुछ बहुत जल्दी हो सकता है. वह अनुभवी हैं, हम जिन चीजों के बारे में लंबे समय से बातें कर रहे हैं, वह उन्हीं के बीच रहे हैं.'

पढ़ें: 'ट्रंप और शी से भी ज्यादा ताकतवर हुए नरेन्द्र मोदी'

बता दें कि रक्षा मंत्री के तौर पर नामित पैट्रिक शानहान से निजी कारणों का हवाला देते हुए सीनेट नियुक्ति की पुष्टि के लिए सुनवाई से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था. उन्होंने कहा था कि इससे कुछ पुराने घाव ताजा हो जाएंगे, जिनसे उनके बच्चों को बहुत तकलीफ होगी। उन्होंने इन घावों को भरने में वर्षों का वक्त दिया है.

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 8:25 HRS IST




             
  • ट्रम्प ने रक्षा मंत्री पद के लिए मार्क एस्पर को किया नामांकित : व्हाइट हाउस



वॉशिंगटन, 22 जून (एएफपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रक्षा मंत्री पद के लिए मार्क एस्पर को नामांकित किया है। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।



एस्पर अभी सेना के सचिव हैं।



कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शैनहन ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए इस सप्ताह अपना नाम वापस ले लिया था।



एएफपी निहारिका रंजन रंजन 2206 0823 वॉशिंगटन


Conclusion:
Last Updated : Jun 22, 2019, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details