दिल्ली

delhi

न्यूयॉर्क में तूफान से कम से कम 41 लोगाें की माैत

By

Published : Sep 3, 2021, 6:32 AM IST

Updated : Sep 3, 2021, 7:38 PM IST

अमेरिका के न्यूयॉर्क क्षेत्र के आए तूफानों में कम से कम 41 लोग मारे गए हैं. वहीं, न्यू इंग्लैंड में तूफान इडा के रिकॉर्ड तोड़ बारिश के मद्देनजर बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई. मैरीलैंड से कनेक्टिकट के बीच कम से कम 45 लोगों की जान चली गई है.

न्यूयॉर्क
न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क क्षेत्र के तूफानों में कम से कम 41 लोग मारे गए. एक समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है.

समाचार एजेंसी के अनुसार, न्यूयॉर्क के गवर्नर ने तूफान इडा पर आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी थी.

बता दें कि अमेरिका में तूफान ‘इडा’ श्रेणी चार के प्रचंड तूफान में तब्दील हो गया जिससे लुइसियाना तटीय क्षेत्र में भारी तबाही की आशंका है.

आपात सेवा से जुड़े अधिकारियों ने कोविड-19 महामारी के प्रसार के खतरे के बावजूद लोगों के लिए सुरक्षित स्थानों पर आश्रय केंद्र खोलने शुरू कर दिए हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ‘इडा’ तूफान के पहुंचने से पहले ही लुइसियाना और मिसीसिपी में आपातकाल लगाने की मंजूरी दे दी थी.

इसे भी पढ़ें :अमेरिका : 'इडा' तूफान के लुइसियाना तट पर पहुंचने से पहले हवा की गति 150 किमी तक पहुंची

आपकाे बता दें कि सोलह साल पहले 29 अगस्त 2005 को आए तूफान कैटरीना ने मिसीसिपी और लुइसियाना के तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई थी.

श्रेणी तीन के तूफान कैटरीना की वजह से 1,800 लोगों की मौत हुई थी और यह न्यू ऑर्लेअंस में भयावह बाढ़ का कारण बना था, जिससे उबरने में वर्षों लग गए थे.

न्यू इंग्लैंड में तूफान इडा का असर

तूफान से न्यू इंग्लैंड की सड़क पर व्यापक क्षति

न्यू इंग्लैंड में तूफान इडा के रिकॉर्ड तोड़ बारिश के मद्देनजर बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई. मूसलाधार बारिश के कारण रोड आइलैंड के पोर्ट्समाउथ में एक सड़क पर व्यापक क्षति हुई है.

बुधवार के तूफान ने न्यू जर्सी, पेनसिल्वेनिया, मैसाचुसेट्स और रोड आइलैंड के कुछ हिस्सों में नौ इंच (23 सीएम) से अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं, न्यूयॉर्क शहर के स्टेटन द्वीप पर भी लगभग उतनी ही बारिश हुई है.

इस तूफान से बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह तक मैरीलैंड से कनेक्टिकट के बीच कम से कम 45 लोगों की जान चली गई है.

Last Updated :Sep 3, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details