दिल्ली

delhi

भारत इस शताब्दी में अमेरिका का सबसे महत्वपूर्ण भागीदार होगा : एस्पर

By

Published : Oct 21, 2020, 12:43 PM IST

अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने अपने एक बयान में कहा कि इस शताब्दी में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका का सबसे महत्वपूर्ण भागीदार भारत होगा. बता दें कि एस्पर का यह बयान भारत और अमेरिका के बीच अगले महिने होने वाली 2+2 मंत्री स्तरीय वार्ता से पहले आया है.

India most consequential partner for US
फाइल फोटो

पेन्सिलवेनिया : भारत और अमेरिका के बीच अगले महीने 2+2 मंत्री स्तरीय होने वाली बातचीत से पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने मंगलवार को कहा कि भारत इस शताब्दी में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका का सबसे महत्वपूर्ण भागीदार होगा.

एस्पर ने मंगलवार को वॉशिंगटन में कहा कि वह और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ अगले हफ्ते अपने भारतीय समकक्षों क्रमश: राजनाथ सिंह तथा एस. जयशंकर के साथ 2+2 बैठक के लिए नई दिल्ली जाएंगे.

गौरतलब है कि इस 2+2 बैठक की तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

पढ़ें-भारत-चीन के बीच तनाव कम करना चाहता है अमेरिका : रक्षा सचिव

'अटलांटिक काउंसिल थिंक टैंक' की ओर से आयोजित एक वेबीनार में पूछे गये सवाल के जवाब में एस्पर ने कहा, 'विदेश मंत्री पोम्पिओ और मैं वहां अगले हफ्ते जाएंगे. यह भारत के साथ हमारी दूसरी जबकि दोनों देशों के बीच तीसरी 2+2 बैठक होगी. यह बेहद महत्वपूर्ण है. मेरा मानना है कि भारत हमारे लिए एक बेहद महत्वपूर्ण सहयोगी साबित होगा, निश्चित रूप से इस शताब्दी में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में.'

अन्य एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, बहुत सक्षम देश है, जहां के लोग बेहद प्रतिभावान हैं. हिमालय में वे रोज चीन की आक्रामकता का सामना कर रहे हैं, खास तौर से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर.'

एस्पर ने कहा, ' इसलिए, उस क्षेत्र के कई अन्य देशों की तरह मैंने भी उनसे (भारत) बात की है. मैंने मंगोलिया, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, थाईलैंड और पलाउ तक की यात्रा की है. वे भी चीन जो कर रहा है उस पहचान जाएंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details