दिल्ली

delhi

अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति वॉल्टर मॉन्डेल का निधन

By

Published : Apr 20, 2021, 8:06 AM IST

अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति वॉल्टर फ्रेडरिक मॉन्डेल का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वॉल्टर मॉन्डेल अमेरिका के 42वें उपराष्ट्रपति थे.

वॉल्टर फ्रेडरिक मॉन्डेल
वॉल्टर फ्रेडरिक मॉन्डेल

वॉशिंगटन : अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति वॉल्टर फ्रेडरिक मॉन्डेल का सोमवार (19 अप्रैल) को निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे. वॉल्टर मॉन्डेल अमेरिका के 42वें उपराष्ट्रपति थे. वह 20 जनवरी, 1977 से 20 जनवरी, 1981 तक उपराष्ट्रपति पद थे.

वॉल्टर मॉन्डेल जापान में अमेरिका के राजदूत भी रह चुके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details