दिल्ली

delhi

अमेरिकी राज्यों के हालिया चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रदर्शन चिंता का विषय नहीं : बाइडेन

By

Published : Nov 4, 2021, 5:28 PM IST

अमेरिका के राज्यों में इस सप्ताह हुए चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी को लगे झटके के बावजूद देश के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि चुनावों में उनकी पार्टी का खराब प्रदर्शन चिंता का विषय नहीं है.

biden
biden

वाशिंगटन :अमेरिका के राज्यों में इस सप्ताह हुए चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी को लगे झटके के बावजूद देश के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि चुनावों में उनकी पार्टी का खराब प्रदर्शन चिंता का विषय नहीं है.

मात्र एक साल पहले आठ करोड़ 10 लाख मतों से व्हाइट हाउस में जीत दर्ज करने वाले बाइडन की पार्टी के वरिष्ठ नेता टेरी मैकऑलिफ को वर्जीनिया के गवर्नर के चुनाव में पहली बार रिपब्लिकन उम्मीदवार बने ग्लेन यंगकिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस राज्य में बाइडन ने 10 प्रतिशत अंकों से जीत हासिल की थी.

न्यूजर्सी के मौजूदा गवर्नर फिल मर्फी मामूली अंतर से जीत पाए. इस राज्य में भी बाइडेन ने 16 प्रतिशत अंकों से जीत प्राप्त की थी. कुछ विश्लेषकों का कहना है कि ये चुनाव परिणाम डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए चिंता का विषय हैं, लेकिन बाइडन का कहना है कि उनके घरेलू एजेंडे के संसद में पारित होते ही मतदाताओं का रुख बदल जाएगा.

बाइडेन ने बुधवार को दलील दी कि उनका प्रशासन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से उबरने की दिशा में आगे बढ़ रहा है कि उनकी घरेलू खर्च योजना नाराज मतदाताओं को शांत करेगी. उन्होंने इस विचार को खारिज कर दिया कि चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी के खराब प्रदर्शन का संबंध एक हजार अरब डॉलर के अवसंरचना विधेयक और 1,750 अरब डॉलर की सामाजिक एवं पर्यावरणीय पहल में देरी से जुड़ा है.

पढ़ें :-बाइडेन व यूरोपीय नेता रोम में ईरान परमाणु समझौते पर करेंगे बातचीत

बाइडेन ने कहा कि यदि विधेयक मंगलवार को चुनाव से पहले भी पारित हो गया होता, तो भी मैकऑलिफ के चुनाव परिणाम पर कोई फर्क नहीं पड़ता. वर्जीनिया में राष्ट्रपति के लिए समर्थन कम हुआ है. वर्जीनिया के 47 प्रतिशत मतदाताओं ने उनके प्रदर्शन से संतुष्टि जताई और 53 प्रतिशत ने नाखुशी जताई.

डेमोक्रेटिक नेता और सांसद गेरी कोनोली ने भी कहा कि वर्जीनिया में चुनाव परिणाम के बाद पार्टी और बाइडेन को सतर्क हो जाना चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details