दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत की कोवैक्सीन के सामने नहीं टिक पाएंगे अल्फा-डेल्टा वेरिएंट्स

कोरोना की वैक्सीन पर दुनिया भर में स्टडी जारी हैं. अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) की एक स्टडी में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन काफी असरदार पाई गई है. NIH का कहना है कि कोवैक्सीन कोविड-19 के अल्फा और डेल्टा दोनों वेरिएंट्स को 'प्रभावी रूप से बेअसर' करता है.

भारत की कोवैक्सीन
भारत की कोवैक्सीन

By

Published : Jun 30, 2021, 11:54 AM IST

वॉशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (US National Institutes of Health- NIH) ने कहा है कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research- ICMR) के सहयोग से भारत बॉयोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन (Covaccine developed by Bharat Biotech) कोरोना वायरस (corona virus) के अल्फा और डेल्टा स्वरूपों (alpha and delta formats) को प्रभावी तरीके से बेअसर करती है.

एनआईएच ने कहा कि कोवैक्सीन लगवाने वाले लोगों के रक्त सीरम के दो अध्ययनों के परिणाम बताते हैं कि यह टीका ऐसे एंटीबॉडी विकसित करता है, जो सार्स-सीओवी-2 के बी.1.1.7 (अल्फा) और बी.1.617 (डेल्टा) स्वरूपों को प्रभावी तरीके से बेअसर करते हैं, ये स्वरूप सबसे पहले क्रमश: ब्रिटेन और भारत में पाए गए थे.

पढ़ें-जानिए, देश में कितने लाेगाें को लग चुका है कोरोना टीका

शीर्ष अमेरिकी स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान ने कहा कि उसकी वित्तीय मदद से विकसित एक सहायक औषधि ने अत्यधिक प्रभावशाली कोवैक्सीन की सफलता में योगदान दिया है, जिसे भारत एवं अन्य स्थानों में अब तक लगभग दो करोड़ 50 लाख लोगों को लगाया जा चुका है. सहायक औषधियां प्रतिरक्षा क्षमता और टीके की प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए उसके हिस्से के रूप में तैयार की जाती हैं.

एनआईएच ने बताया कि कोवैक्सीन में सार्स-सीओवी-2 के एक अक्षम रूप को शामिल किया गया है, जो अपनी प्रति नहीं बना सकता, लेकिन वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली को सक्रिय करता है. उसने कहा कि टीके के दूसरे चरण के परीक्षण के प्रकाशित परिणाम बताते हैं कि यह सुरक्षित है. उसने बताया कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के सुरक्षा संबंधी आंकड़े इस साल के अंत में उपलब्ध हो जाएंगे.

उन्होंने कहा, इस बीच, तीसरे चरण के परीक्षण के अप्रकाशित अंतरिम परिणाम से संकेत मिलता है कि यह टीका लक्षण वाले संक्रमण के खिलाफ 78 प्रतिशत प्रभावशाली है. यह गंभीर कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ 100 प्रतिशत प्रभावशाली और और बिना लक्षण वाले संक्रमण के खिलाफ 70 प्रतिशत प्रभावशाली है.

पढ़ें-कोविड टीकाकरण में तेजी, 8 दिनों में दी गयीं 4.61 करोड़ खुराकें

एनआईएच के हिस्से 'एलर्जी एवं संक्रामक रोगो के राष्ट्रीय संस्थान (NIAID)' के निदेशक एंथनी एस फाउची ने कहा कि एक वैश्विक महामारी को समाप्त करने के लिए वैश्विक स्तर पर कदम उठाने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि एनआईएआईडी के समर्थन से अमेरिका में विकसित सहायक औषधि भारत में लोगों के लिए उपलब्ध एक प्रभावशाली कोविड-19 टीके का हिस्सा है.

कोवैक्सीन में इस्तेमाल की जाने वाली अल्हाइड्रोक्सीक्विम-II को 'एनआईएआईडी एडजुवेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम' के समर्थन से कन्सास के लॉरेंस में बायोटेक कंपनी वीरोवैक्स एलएलसी द्वारा एक प्रयोगशाला में खोजा गया और फिर इसका परीक्षण किया गया.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details