दिल्ली

delhi

अमेरिका : कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग बड़े पैमाने पर फैली

By

Published : Aug 22, 2020, 1:41 PM IST

उत्तरी कैलिफोर्निया के वनों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है और शुक्रवार को यह बड़े क्षेत्र में फैल गई, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं.

California wildfires
कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग

सैन फ्रांसिस्को : उत्तरी कैलिफोर्निया के वनों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. बीते शुक्रवार को यह बड़े क्षेत्र में फैलती चली गई. वन में लगी यह आग राज्य के इतिहास में दावानल की सबसे बड़ी घटनाओं में शामिल है. इस कारण बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं.

बता दें कि, हैलीकॉप्टरों और हवाई टैंकरों से 12,000 से अधिक अग्निशामक पूरे कैलिफोर्निया में जंगल की आग को बुझाने का काम कर रहे हैं. यहां 780 वर्ग मील (2,020 वर्ग किलोमीटर) इलाका आग की चपेट में आ गया है. इससे 500 से अधिक संरचनाएं नष्ट हो गई हैं और पांच लोगों की मौत हो गई है.

कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग

पढ़ें: यूएई के अजमान बाजार में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

वहीं, क्षेत्र के 1,40,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है. दमकल विभाग के प्रमुख बेन निकोल्स ने कहा कि, 'एलएनयू परिसर में आग बुझाने के काम में लगे कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर एक हजार से ज्यादा की गई है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details