दिल्ली

delhi

बाइडेन और कमला हैरिस के लिए प्रचार करेंगे बराक ओबामा

By

Published : Oct 17, 2020, 1:59 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए प्रचार करेंगे. यह जानकारी बाइडेन के प्रचार अभियान ने दी है. बता दें कि ओबामा के कार्यकाल में बाइडेन उप राष्ट्रपति थे. आकड़ों की मानें तो बाइडेन ट्रंप से आगे चल रहे हैं और ओबामा के मैदान में उतरना उन्हें और आगे ले जा सकता है.

obama with harris and biden
डिजाइन फोटो

मेकन: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले सप्ताह पेनसिल्वेनिया में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के लिए प्रचार करेंगे. बाइडेन के प्रचार अभियान की ओर से यह जानकारी दी गई.

हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां अपने समर्थकों से कहा कि ओबामा 'प्रभावशाली प्रचारक नहीं हैं' और यह अच्छी खबर है क्योंकि 2016 में उन्होंने बेकार काम किया था इसलिए 'मैं आपका राष्ट्रपति हूं'.

ओबामा के दोनों कार्यकाल में बाइडेन उप राष्ट्रपति थे. ओबामा ने बाइडेन और कमला हैरिस के लिए ऑनलाइन प्रचार किया है हालांकि यह पहली बार होगा जब 59 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति जनता के बीच जाकर उनके लिए प्रचार करेंगे.

पढ़ें-भारतीय-अमेरिकियों को लुभाने के लिए बाइडेन का हिंदी में प्रचार

अपनी वाक्पटुता के कारण ओबामा आज भी बड़े पैमाने पर भीड़ जुटाने में समर्थ नेता हैं.

शुक्रवार दोपहर बाइडेन की ओर से एक वक्तव्य में कहा गया, 'बुधवार, 21 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति ओबामा, जो बाइडेन और कमला हैरिस के लिए प्रचार की खातिर फिलाडेल्फिया और पेन्सिलवेनिया जाएंगे.'

ताजे ओपिनियन पोल के मुताबिक बाइडेन अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से औसतन नौ से अधिक अंकों से आगे चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details