दिल्ली

delhi

अमेरिका की पहली महिला विदेश मंत्री मेडलीन अलब्राइट का निधन

By

Published : Mar 24, 2022, 7:02 AM IST

अमेरिका की पहली महिला विदेश मंत्री मेडलीन अलब्राइट

राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 1996 में अलब्राइट को विदेश मंत्री बनाया था और उन्होंने क्लिंटन प्रशासन के अंतिम चार वर्षों में इस पद पर सेवा दी. उस समय, वह अमेरिकी सरकार के इतिहास में सर्वोच्च पद पर आसीन महिला थीं.

वाशिंगटन: अमेरिका की पहली महिला विदेश मंत्री मेडलीन अलब्राइट का कैंसर के कारण निधन हो गया. उनके परिवार ने बुधवार को यह जानकारी दी. अलब्राइट 84 वर्ष की थीं.

राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 1996 में अलब्राइट को विदेश मंत्री बनाया था और उन्होंने क्लिंटन प्रशासन के अंतिम चार वर्षों में इस पद पर सेवा दी. उस समय, वह अमेरिकी सरकार के इतिहास में सर्वोच्च पद पर आसीन महिला थीं.

पढ़ें:भारत रूस संबंध को अमेरिका ने सही ठहराया : अमेरिकी विदेश प्रवक्ता

उनके परिवार ने ट्विटर पर बताया कि अंतिम समय में उनके आसपास परिवार के सदस्य और दोस्त थे. उनके मुताबिक, उनके निधन की वजह कैंसर है.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details