दिल्ली

delhi

अमेरिका : राष्ट्रपति पद की दूसरी बहस आधिकारिक रूप से रद्द

By

Published : Oct 10, 2020, 9:34 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच 15 अक्टूबर को होने वाली बहस आधिकारिक रूप से रद्द कर दी गई है. अब दोनों उम्मीदवारों के बीच अगली बहस टेनेसी के नाशविले में 22 अक्टूबर को होगी.

presidential debate is officially cancelled
दूसरी बहस आधिकारिक रूप से रद्द

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले होने वाली दूसरी बहस आधिकारिक रूप से रद्द हो गई है.

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच बहस संबंधी गैर दलीय आयोग ने शुक्रवार को पुष्टि की कि 15 अक्टूबर को होने वाली बहस रद्द की जाएगी. इससे पहले, आयोग ने घोषणा की थी कि ट्रंप के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण बहस 'डिजिटल माध्यम' से होगी. इस घोषणा के एक दिन बाद बहस रद्द कर दी गई.

ट्रंप ने डिजिटल माध्यम से बहस करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद बाइडेन ने उस दिन स्थानीय न्यूज चैनल के साथ टाउन हाल कार्यक्रम तय किया था.

पढ़ें -ट्रंप के दूसरी बहस से पीछे हटने के बाद टाउन हॉल में शामिल होंगे बाइडन

बाद में राष्ट्रपति के चिकित्सक ने कहा था कि ट्रंप को शनिवार से सार्वजनिक समारोहों में हिस्सा लेने की अनुमति होगी. इसके पश्चात, ट्रंप की टीम ने निर्धारित समय के अनुसार ही आमने-सामने की बहस कराने की अपील कीथी, लेकिन आयोग ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए कहा था कि वह आमने-सामने के बजाए डिजिटल माध्यम से बहस कराने का अपना फैसला नहीं बदलेगा.

दोनों उम्मीदवारों के बीच अगली बहस टेनेसी के नाशविले में 22 अक्टूबर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details