दिल्ली

delhi

ब्राजील में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 58 लोगों की मौत

By

Published : Feb 16, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Feb 17, 2022, 3:30 AM IST

Landslides, floods kills 18 in brazil

ब्राजील के रियो डी जिनेरियो में पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश के बाद भूस्खलन और बाढ़ के कारण करीब 58 लोगों की मौत हो गई. अभी तक 21 लोगों को सुरक्षित बचाने में कामयाबी मिली है.

पेट्रोपोलिस (ब्राजील) : ब्राजील के रियो डी जिनेरियो राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हो गयी है. स्थानीय अधिकारियों द्वारा बुधवार तड़के जारी बयान में उक्त जानकारी दी गई. इस प्राकृतिक आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित पेट्रोपोलिस में राहत एवं बचाव अभियान अभी जारी है और यहां के मेयर रुबेन्स बोम्टेम्पो का कहना है कि हताहतों (मृतकों) की संख्या बढ़ सकती है. अभी तक 21 लोगों को सुरक्षित बचाने में कामयाबी मिली है.

गौरतलब है कि इस क्षेत्र में 2011 में भारी बारिश के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. राहत एवं बचाव अभियान के बीच बुधवार को 49 वर्षीय रोसलीन विर्गिलियो के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे, क्योंकि उन्हें मलबे में फंसी महिला का क्रंदन याद आ रहा था जिसे वह बचा नहीं सकीं. उन्होंने बताया, 'कल एक महिला मदद के लिए चिल्ला रही थी. मुझे यहां से बाहर निकालो. लेकिन हम कुछ नहीं कर सके. पानी और मिट्टी का मलबा धंस रहा था.' उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्यवश हमारा शहर बर्बाद हो गया है.'

यह भी पढ़ें-ब्राजील के साओ पाउलो में भारी बारिश के दौरान कम से कम 18 की मौत

गवर्नर क्लॉडियो कास्त्रो ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि यह 'युद्ध जैसी स्थिति है' और वह प्रभावित क्षेत्रों से मलबा साफ करने के लिए आसपास के राज्यों से भारी मशीनरी सहित हर संभव मदद मंगवा रहे हैं. राज्य के दमकल विभाग ने मंगलवार देर रात एक बयान में बताया कि 180 सैनिक बचाव अभियान में जुटे हैं. विभाग ने बताया कि इलाके में दिन में तीन घंटे के भीतर 25.8 सेंटीमीटर बारिश हुई, जो इससे पहले के 30 दिन में हुई बारिश के बराबर है.

रूस की यात्रा पर गए ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने ट्वीट किया कि उन्होंने अपने मंत्रियों को बारिश के कारण प्रभावित हुए लोगों की तत्काल मदद करने के निर्देश दिए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Feb 17, 2022, 3:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details