दिल्ली

delhi

नस्ली समानता के लिए संघर्ष करने वाले डेसमंड टूटू का 90 की उम्र में निधन

By

Published : Dec 26, 2021, 3:18 PM IST

Desmond Tutu

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता डेसमंड टूटू का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में नस्ली न्याय और एलजीबीटी अधिकारों के संघर्ष के लिए नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाले सक्रिय कार्यकर्ता एवं केप टाउन के सेवानिवृत्त एंग्लिकन आर्चबिशप डेसमंड टूटू का निधन हो गया है. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने रविवार को यह जानकारी दी. टूटू 90 वर्ष के थे.

रंगभेद के कट्टर विरोधी, काले लोगों के दमन वाले दक्षिण अफ्रीका के क्रूर शासन के खात्मे के लिए टूटू ने अहिंसक रूप से अथक प्रयास किए.

पढ़ें :-इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान का निधन, कैंसर का चल रहा था इलाज

उत्साही और मुखर पादरी ने जोहानिसबर्ग के पहले काले बिशप और बाद में केप टाउन के आर्चबिशप के रूप में अपने उपदेश-मंच का इस्तेमाल किया और साथ ही घर तथा विश्व स्तर पर नस्ली असमानता के खिलाफ जनता की राय को मजबूत करने के लिए लगातार सार्वजनिक प्रदर्शन किया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details