दिल्ली

delhi

बुर्किना फासो के सैन्य अड्डे पर भारी गोलीबारी

By

Published : Jan 23, 2022, 10:10 PM IST

Burkina Faso

बुर्किना फासो की राजधानी औगाडोउगोउ में एक प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति के इस्तीफे की प्रदर्शनकारियों द्वारा मांग किये जाने के एक दिन बाद यह गोलीबारी (Heavy gunfire) हुई है. काबोर, नवंबर 2020 में राष्ट्रपति पद पर फिर से निर्वाचित होने के बाद से ही विरोध का सामना कर रहे हैं.

औगाडोउगोउ (बुर्किना फासो): बुर्किना फासो की राजधानी औगाडोउगोउ में एक सैन्य अड्डे पर रविवार तड़के भारी गोलीबारी (Heavy gunfire) हुई. इससे यह आशंका जताई जा रही है कि देश में इस्लामी चरमपंथ से सरकार के निपटने के तौरतरीकों को लेकर हफ्तों से बढ़ते असंतोष के बाद तख्तापलट की कोशिश की जा रही है. सरकार ने एक बयान में सेना के बैरक में गोलीबारी होने की बात स्वीकार की है, लेकिन देश पर सेना के कब्जा कर लेने से इनकार किया है.

रक्षा मंत्री एमी बर्थेलेमी सिम्पोर के मुताबिक, राष्ट्रपति रोच मार्क क्रिश्चियन काबोर (President Roch Kaboré) को हिरासत में नहीं लिया गया है. औगाडोउगोउ में एक प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति के इस्तीफे की प्रदर्शनकारियों द्वारा मांग किये जाने के एक दिन बाद यह गोलीबारी हुई है. काबोर, नवंबर 2020 में राष्ट्रपति पद पर फिर से निर्वाचित होने के बाद से ही विरोध का सामना कर रहे हैं. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को बर्खास्त कर दिया और पिछले महीने मंत्रिमंडल के ज्यादातर सदस्यों को बदल दिया था.

कभी शांतिपूर्ण रहे इस पश्चिमी अफ्रीकी देश में हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही है क्योंकि अलकायदा और इस्लामिक स्टेट समूह के हमले बढ़ रहे हैं. हाल के वर्षों में हजारों लोग मारे गये हैं और करीब 15 लाख लोग विस्थापित हो गये.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details