दिल्ली

delhi

नाइजीरियाई तट के पास जहाज में सवार 18 भारतीयों का अपहरण : एजेंसी

By

Published : Dec 4, 2019, 11:04 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 12:00 AM IST

पश्चिम अफ्रीका में 19 जहाज सवारों का अपहरण कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इनमें से 18 भारतीय हैं और एक जहाज सवार तुर्की से है. जानें क्या है पूरा मामला...

africa etv bharat
पश्चिम अफ्रीका में 19 नाविकों का अपहरण

नई दिल्ली : नाइजीरियाई तट के पास समुद्री लुटेरों ने हांगकांग के ध्वज वाले जहाज में सवार 18 भारतीयों का अपहरण कर लिया. समुद्री घटनाओं पर नजर रखने वाली एक वैश्विक एजेंसी ने यह जानकारी दी.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीयों के अपहरण की खबरों के बाद नाइजीरिया में स्थित भारतीय मिशन ने घटना से संबंधित जानकारियों का पता लगाने और अपहृत भारतीयों को बचाने के लिए अफ्रीकी राष्ट्र के अधिकारियों से संपर्क किया.

जहाजों की गतिविधयों को ट्रैक करने वाले 'एआरएक्स मैरीटाइम' ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि जहाज को मंगलवार को समुद्री डाकुओं ने अपने कब्जे में ले लिया और जहाज पर सवार 19 लोगों का अपहरण कर लिया गया, जिनमें से 18 भारतीय हैं.

तीन दिसंबर की शाम को नाइजीरियाई तट के पास से गुजरते समय हांगकांग के झंडे वाले 'वीएलसीसी, एनएवीई कान्स्टलेशन' पर समुद्री लुटेरों ने हमला किया.

Last Updated : Dec 5, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details