दिल्ली

delhi

अब OTT पर हंसाएंगे कपिल शर्मा, पुराने परिवार के साथ लेकर आए नया कॉमेडी शो, देखें प्रोमो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 5:08 PM IST

Kapil Sharma New Comedy Show on OTT : दमदार कॉमेडियन कपिल शर्मा अपना नया कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं. लेकिन इस बार कपिल टीवी पर नहीं बल्कि OTT पर धमाल मचाने आ रहे हैं. देखें प्रोमो.

कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो'
अब OTT पर हंसाएंगे कपिल शर्मा

हैदराबाद :कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' की अपार सफलता के बाद अब कपिल शर्मा अपना नया कॉमेडी शो ला रहे हैं. कॉमेडी के सरताज और एक्टर कपिल शर्मा एक बार फिर हंसीगुल्लों के साथ लौट रहे हैं. कपिल शर्मा अपने पुराने कॉमेडियन परिवार के साथ नया कॉमेडी शो ला रहे हैं. जी हां, इस बार कपिल टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी पर भी हंसी का पिटारा खोलने जा रहे हैं. कपिल ने अपने नये कॉमेडी शो के लिए पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाया है. इस शो का पहला प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो से पता चल रहा है कि कपिल के नये शो में कौन-कौन कॉमेडियन उनके साथ मिलकर लोगों को अनलिमिटेड मनोरंजन करेंगे.

कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो में कौन-कौन?

कपिल शर्मा के नए शो का नाम फिलहाल द कपिल शर्मा शो ही है, लेकिन यह नाम फाइनल नहीं है. कपिल का नया शो नेटफ्लिक्स पर बहुत स्ट्रीम होगा. आज 14 नवंबर को कपिल शर्मा और नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का पहला प्रोमो जारी किया है.

इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, पता है क्या, कपिल का नया पता?. इसके बाद कपिल को नए घर में सामान को चैक करते देखा जा रहा है. वहीं, कपिल के हंसी के इस नए घर के कोने-कोने में छिपे शो में नजर आने वाले कॉमेडियन के चेहरे सामने आ रहे हैं, जिसमें अर्चना पूरन सिंह, राजीव निगम, कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा नजर आ रहे हैं.

कपिल ने पहले ही दिया था हिंट

बता दें, बीते दिन सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपना घर शिफ्ट करते दिख रहे थे. वहीं, पैपाराजी ने भी उनसे पूछा था कि क्या आप घर शिफ्ट कर रहे हैं पाजी? इस पर कपिल ने कोई रिस्पॉन्स नहीं किया था. अब उस वीडियो की हकीकत सामने आ चुकी है और अब बस शो का इंतजार बेसब्री से हो रहा है.

ये भी पढे़ं : Mahadev Betting App Case: बी-टाउन पर ED का साया! रणबीर कपूर के बाद कपिल शर्मा और हुमा कुरैशी भेजा समन
Last Updated : Nov 14, 2023, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details