दिल्ली

delhi

Hina Khan : गले में अजगर डाल KISS दे रहीं हिना खान, 'खतरों के खिलाड़ी-13' में की डेयरिंग और दमदार एंट्री, देखें

By

Published : Jun 27, 2023, 1:27 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 1:48 PM IST

Hina Khan : टीवी की खूबसूरत हसीना हिना खान ने एक डेयरिंग पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी संग दिख रही हैं और अपने गले में अजगर डालकर उसे किस करने की कोशिश कर रही हैं. हिना खान बतौर कंटेस्टेंट खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में शामिल हो गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई:हिना खान शोबिज का जाना-माना नाम है. हिना खान अपनी खूबसूरती से ज्यादा फैंस के बीच चर्चित हैं. हिना खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली स्टार्स में से एक हैं. हिना खान को ना सिर्फ टीवी सीरियल बल्कि कई रियलिटी शोज के लिए भी जाना जाता है. इसमें से एक है खतरनाक शो 'खतरों के खिलाड़ी'. हाल ही में एक्ट्रेस का टीवी एक्टर शाहिर शेख संग एक गाना 'बरसात' भी रिलीज हुआ है. इस जोड़ी के पहले दो गानें फैंस के बीच हिट हैं. अब हिना खान के चर्चा में आने की वजह है उनका नया पोस्ट, जिसमें एक्ट्रेस ने गले में अजगर डाला हुआ है और उसे किस करती दिख रही हैं. हिना के फैंस के लिए गुडन्यूज है कि वह खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आएंगी.

हिना खान ने 27 जून को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में वह दो 'खतरनाक' शख्सियत संग नजर आ रही हैं. पहला अजगर और दूसरा खतरनाक एक्शन फिल्में बनाने वाले फिल्म डायरेक्टर और खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी.

इस पोस्ट को शेयर कर हिना खान ने खतरों के खिलाड़ी में अपने सफर को याद किया है. बता दें, हिना खान को इस शो के आठवें सीजन (2017) में देखा गया था. हिना खान शो तो नहीं जीती थी, लेकिन उन्होंने शो के सारे डेंजरस स्टंट और टास्क बड़ी हिम्मत से किए थे. हिना खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 का फर्स्ट रनरअप हैं.

एक्ट्रेस के लेटेस्ट पोस्ट की बात करें तो, इसमें लिखा है, 'जिंदगी बदल देने वाले इस शो के साथ एक बार फिर जुड़ना बहुत खुशी की बात है, जिसे हम खतरों के खिलाड़ी के नाम से जानते हैं, यह शो आपके दिलों दिमाग पर हावी हो जाता है, आप फिर कभी भी पहले जैसे नहीं रहते है और सबसे अच्छी बात यह है कि आपको स्टंट के मास्टर और एक्शन गुरू रोहित शेट्टी से मिलने का मौका मिलता है, जो एक प्यारे और बेहद विनम्र व्यक्ति हैं, इस शो में इतना कुछ है कि मैं इसे हमेशा अपने दिल के करीब रखती हूं'.

बता दें, खतरों के खिलाड़ी आगामी 15 जुलाई को कलर्स टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने जा रहा है. यह शो साउथ अफ्रीका में शूट हुआ है.

ये भी पढे़ं : Hina Khan : पार्किंग में बॉयफ्रेंड को KISS करती कैमरे में कैद हुईं हिना खान, देखें वायरल वीडियो
Last Updated : Jun 27, 2023, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details