दिल्ली

delhi

खुशखबरी! भारती सिंह के घर गूंजी किलकारी, बेटे को दिया जन्म

By

Published : Apr 3, 2022, 8:11 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 9:05 PM IST

कॉमेडियन भारती सिंह ने आज खुशखबरी दे दी है. उन्होंने बेटे को जन्म दिया (Comedian Bharti Singh became mother) है.

खुशखबरी
खुशखबरी

मुंबई : कॉमेडियन भारती सिंह ने आज खुशखबरी दे दी है. अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में चल रहीं भारती सिंह अब मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म (Comedian Bharti Singh became mother) दिया है. ये खुशखबरी सोशल मीडिया में आने के बाद उनके फैंस बधाइयां दे रहे हैं. पति हर्ष लिंबाचिया की भी खुशी का ठिकाना नहीं है. कपल ने इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी शेयर की है.

जानकारी के मुताबिक, भारती सिंह ने बेटे को जन्म दिया है. इसी के साथ भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया एक बच्चे के माता-पिता बनकर अपने विवाहित जीवन के एक नए चरण की शुरुआत की है. हर्ष ने हाल ही में अपने मैटरनिटी फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की, जिसका कैप्शन 'यह लड़का है', जिसमें हार्ट इमोजी भी है. दोनों अपने सफेद आउटफिट में प्यारे लग रहे हैं, जिस पर नीले फूलों के साथ एक बेबी बास्केट है. बधाई के बाद दोस्तों और फैंस की तरफ से मैसेज आने शुरू हो गए हैं.

कपल ने इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी शेयर की

शमिता शेट्टी ने जोड़े को दिल से इमोजी के साथ लिखा, 'बधाई हो'. गौहर खान ने दंपति को अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए लिखा कि बधाई. भगवान आप दोनों और बच्चे को आशीर्वाद दें. भारती और हर्ष के प्रशंसकों के लिए यह खबर सरप्राइज लेकर आई है. इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से अफवाहें थीं कि भारती ने एक बच्ची और जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. हालांकि, इससे पहले भारती ने मीडिया को बताया था कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं और अपने नए शो 'खतरा खतरा' की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन अब सभी अफवाहों पर विराम लग गया है और इस जोड़े ने अपने बच्चे के जन्म की घोषणा की है.

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 3, 2022, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details