दिल्ली

delhi

KBC 15 : बिग बी ने खोला वहीदा रहमान का फेवरेट मेकअप हैक का सीक्रेट, बोले- वो हमेशा अपने साथ...

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 10:47 AM IST

Amitabh Shared Waheeda Rahman favourite makeup hack: अमिताभ बच्चन ने केबीसी 15 के 35 वें एपिसोड में वहीदा रहमान का पसंदीदा मेकअप हैक साझा किया.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन

मुंबई:'कौन बनेगा करोड़पति 15' का 35वां एपिसोड 2 अक्टूबर को स्ट्रीम हुआ. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने मेकअप के बारे में बात की. जैसे ही उन्होंने खेल शुरू किया, पहला सवाल मेकअप के बारे में था. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने वहीदा रहमान के बारे में बात की और बताया कि वह किस तरह अपने कॉम्पैक्ट पर अपना मेकअप करती थीं.

किस तरह करती थीं वहीदा जी मेकअप
उन्होंने कहा, 'वहीदा जी के पास उनका पसंदीदा कॉम्पैक्ट है जिसे वह अपने सभी मेकअप के लिए उपयोग करती हैं. वह उस छोटे कॉम्पैक्ट को हर समय अपने साथ रखती हैं. ऐसे कई एक्टर और एक्ट्रेस हैं जो सिर्फ अपने मिरर को पकड़ने के लिए चार लोगों को रखते हैं क्योंकि वे हमेशा एक अपने लिए एक असिस्टेंट चाहते हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति 15' का प्रीमियर 14 अगस्त को हुआ था. 'केबीसी 15' सोनी टीवी पर प्रसारित होता है.

अमिताभ बच्चन लोकप्रिय क्विज-बेस्ड गेम शो, कौन बनेगा करोड़पति की मेजबानी कर रहे हैं. शो के 15वें चैप्टर का प्रीमियर 14 अगस्त को सोनी टीवी पर हुआ. 35वां एपिसोड 2 अक्टूबर को प्रसारित हुआ. अमिताभ बच्चन ने दूसरी बार फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेला और इसे दिल्ली मेट्रो में स्टेशन मैनेजर ऋचा सिंह ने जीता. एपिसोड के दौरान ऋचा और बिग बी ने खूब बातें कीं. इसी बीच सुपरस्टार ने मेकअप के बारे में भी बात की.

'कौन बनेगा करोड़पति 15' सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है. आप इसे SonyLIV ऐप पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं. जहां तक ​​फॉर्मेट की बात है तो शो में कुछ बदलाव हुए हैं. 'सुपर सैंडूक' नाम की भी कोई चीज है जो उम्मीदवारों को गेम शो के दौरान खोई हुई चीजों को वापस पाने की परमिशन देती है. शो में डबल डिप नाम की एक और लाइफ लाइन भी जोड़ी गई है, वहीं ज्यादा दर्शक बढ़ाने के लिए देश का सवाल नामक तत्व भी शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details