दिल्ली

delhi

WATCH : खुलेआम पत्नी संग रोमांस कर रहे थे राजकुमार राव, वायरल वीडियो पर बोले यूजर्स, अरे इन्हें डिस्टर्ब क्यों कर दिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 9:55 AM IST

Updated : Oct 14, 2023, 10:04 AM IST

WATCH : बीती रात राजकुमार अपनी पत्नी पत्रलेखा संग खुलेआम रोमांस कर रहे थे. इन स्टार्स ने चुपके से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Rajkummar Rao
खुलेआम पत्नी संग रोमांस कर रहे थे राजकुमार राव

हैदराबाद :बॉलीवुड के शानदार एक्टर राजकुमार राव एक बार चर्चा में आ गये हैं. एक्टर को अपनी पत्नी संग खुलेआम रोमांस करते देखा गया है. राजकुमार बीती रात अपनी स्टार वाइफ पत्रलेखा संग एक इवेंट में गए थे और वहां बाहर आकर पैपराजी के कैमरों से बचकर अपनी पत्नी संग प्राइवेट मोमेंट बिता रहे थे और वहां से उनका पत्नी संग रोमांस का वीडियो वायरल हो गया. इस इवेंट में कई सेलिब्रिटीज भी मौजूद थे और यहां उन्होंने कपल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.

किसने वायरल किया वीडियो

बीती रात इवेंट से इस वीडियो को एक्टर हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम ने रिकॉर्ड किया है. वहीं, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाने का क्रेडिट कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान को जाता है. फराह खान ने वीडियो शेयर कर लिखा है, मैड दोस्तों संग मैड नाइट, राजुकमार राव और पत्रलेखा और उन्होंने कहा यह लंबा नहीं चलेगा. वहीं. इस वीडियो पर राजकुमार राव ने कमेंट कर लिखा है, थैंक्यू यू मैम. मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस वीडिया पर कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट शेयर किया है. पत्रलेखा ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा है लव यू..

यूजर्स के रिएक्शन

वहीं, इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक ने लिखा है, अरे यार इन्हें डिस्टर्ब क्यों कर दिया'. एक ने लिखा है, इस प्यार को मैं क्या नाम दूं'. एक लिखता है, मैं तो कुछ और ही समझ रहा था. एक और यूजर लिखता है, यह तो वही है, इंतकाम देखेगी वाला'.

ये भी पढे़ं : Guns & Gulaabs: 'अगर मनोरंजन देखना चाहते हो तो...', दमदार पंचलाइन संग राजकुमार राव का 'गन्स एंड गुलाब' का ट्रेलर Out
Last Updated : Oct 14, 2023, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details