दिल्ली

delhi

INSIDE VIDEO : गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में एक्साइटेड हुए शाहरुख, खुशी में नीता अंबानी को लगाया गले, दीपवीर पर भी लुटाया प्यार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 1:14 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 1:40 PM IST

WATCH : मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन से एक इनसाइड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान एक्साइटमेंट में नीता अंबानी को हग करते दिख रहे हैं और दूसरे वीडियो में वह रणवीर और दीपिका पर भी प्यार लुटा रहे हैं.

Shah Rukh khan hugs happily to Nita Ambani at Ganesh Chaturthi celebration
गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में शाहरुख खान ने नीता अंबानी को लगाया गले

मुंबई :देश सबसे बड़े उद्योगपित मुकेश अंबानी ने बीती 19 सितंबर की रात गणेश चतुर्थी की पूजा का प्रोग्राम रखा और इसमें बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के सभी स्टार्स को न्योता दिया. यहां शाहरुख खान अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे थे. वहीं, सलमान खान अपनी भांजी अलिजेह संग यहां आए थे. इस सेलिब्रेशन में करण जौहर, रेखा और सेलेब्स फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा समेत कई स्टार्स नजर आए थे. अब इस सेलिब्रेशन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को खुशी से गले लगाते दिख रहे हैं. वहीं, शाहरुख खान को गणपति भगवान की पूजा करते भी देखा जा रहा है.

शाहरुख खान को मुकेश अंबानी के गणेश चतुर्थी प्रोग्राम में कॉक रंग की कुर्ता पायजामा पहकर पहुंचे थे. वहीं, गौरी खान को क्रीम रंग के सूट में देखा गया था. वहीं, सुहाना खान भी खूबसूरत स्लीवलेस क्रीम रंग के पटियाला सूट में दिखी थीं. इस सेलिब्रेशन में अबराम खान स्काई रंग का कढ़ाईदार कुर्ता और व्हाइट पायजामा पहनकर पहुंचे थे. वहीं, शाहरुख खान की सासू मां भी इस पार्टी में आई थीं.

अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का गणेश चतुर्थी प्रोग्राम से इनसाइड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान और नीता अंबानी को खुशी से गले मिलते देखा जा रहा है. वहीं, शाहरुख खान अगली वायरल वीडियो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पर भी प्यार लुटाते दिख रहे हैं. इधर, दीपिका पादुकोण को अबराम खान के बाल ठीक करते भी देखा जा रहा है.

ये भी पढे़ं : WATCH : भांजी को गोद में ले सलमान खान ने की बप्पा की पूजा, गणेश चतुर्थी पर जुटा 'भाईजान' का पूरा परिवार
Last Updated :Sep 20, 2023, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details