दिल्ली

delhi

WATCH : साउथ स्टार नागार्जुन के स्टार पिता ANR की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर स्टैचू का अनावरण, राम चरण-महेश बाबू समेत पहुंचे ये स्टार्स

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 12:02 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 12:51 PM IST

Akkineni Nageswara Rao 100th Birth Anniversary
ANR की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर स्टैचू का अनावरण

Akkineni Nageswara Rao 100th Birth Anniversary : साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के स्टार पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव की आज 20 सितंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर उनके स्टैचू का अनावरण किया गया है, जिसमें राम चरण समेत कई साउथ स्टार्स ने दस्तक दी हैं. देखें वीडियो

हैदराबाद :साउथ सिनेमा के मास स्टार नागार्जुन के लिए आज 20 सितंबर का दिन बेहद खास है. इस दिन वह अपने स्टार पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव का जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. खैर, अक्किनेनी नागेश्वर राव अब हमारे बीच नहीं हैं. अक्किनेनी नागेश्वर राव का साल 2014 में 91वें साल की उम्र में देहांत हो गया था. आज 20 सितंबर को उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (2017-22) ने हैदराबाद स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो (बंजारा हिल्स) में नागार्जुन के पिता के स्टैचू से पर्दा हटाया. यहां, साउथ फिल्म इंडस्ट्री से राम चरण समेत कई साउथ स्टार्स ने दस्तक दी है. सोशल मीडिया पर नागार्जुन के फैंस एक्टर को इस दिन के लिए शुभकामनाएं भी भेज रहे हैं.

इस कार्यक्रम में आरआरआर स्टार राम चरण, टॉलीवुड के प्रिंस महेश बाबू अपनी स्टार वाइफ नम्रता शिरोडकर संग पहुंचे हैं. वहीं, नैचुरल स्टार नानी और साउथ फिल्मों में विलेन के किरदार में दिखने वाले एक्टर जगपति बाबू को भी कार्यक्रम में देखा जा रहा है. नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी भी यहां मौजूद हैं. नागार्जुन की पूरी फैमिली इस कार्यक्रम में हैं.

इस कार्यक्रम से महेश बाबू, नम्रता शिरोडकर और राम चरण की साथ में तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. नम्रता को ग्रीन रंग के सूट में और महेश बाबू के मरून रंग की शर्ट में देखा जा रहा है. वहीं, राम चरण यहां काली शर्ट पहनकर पहुंचे हैं.

अक्किनेनी नागेश्वर राव के बारे में

20 सितंबर 1924 को जन्में एएनआर का देहांत 22 जनवरी 2014 को हुआ था. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में वह एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी थे. उन्होंने अपने 75 साल के फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी थीं. एएनआर टॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक थे. साल 1941 में उन्हें फिल्म धर्म पत्नी के एक गाने में देखा गया था. वहीं, साल 1944 में फिल्म श्री सीता रामा जननम में भगवान राम के किरदार में देखा गया था. यह फिल्म उनकी बतौर डेब्यू एक्टर फिल्म थी. एएनआर का आखिरी बार फिल्म प्रतिबिंबलू (2022) में देखा गया था जो साल 1982 में रिलीज हुई थी और उनके मरणोपरांत रिलीज हुई थी. उन्होंने अपने 7 दशक से भी लंबे फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.

ये भी पढे़ं : HBD Nagarjuna: बर्थडे पर नागार्जुन की 99वीं फिल्म 'ना सामी रंगा' का एलान, जानें कब होगी रिलीज

Last Updated :Sep 20, 2023, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details