दिल्ली

delhi

डीपफेक वीडियो पर रश्मिका मंदाना को मिला रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा का सपोर्ट, बोले- ये किसी के साथ भी...

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 3:09 PM IST

Rashmika Mandanna Deepfake Video : रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड और साउथ स्टार विजय देवराकोंडा का सपोर्ट मिला है.

Rashmika Mandanna Deepfake Video
डीपफेक वीडियो

हैदराबाद :साउथ फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वाला मुद्दा सरकार की नजरों में भी आ चुका है. एक्ट्रेस अपने इस आपत्तिजनक वीडियो पर पूरी तरह से टूट चुकी थीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें सपोर्ट मिलता गया और वह अब इसके खिलाफ मजबूती से खड़ी हो गई हैं. इधर, आईटी मंत्रालय ने भी रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के बाद सोशल मीडिया कंपनियों को नए रूल्स के साथ नई एडवाइजरी भी जारी कर दी है. इस पर रश्मिका मंदाना ने मंत्रालय का आभार जताया है. इधर, अमिताभ बच्चन से लेकर कई साउथ और बॉलीवुड स्टार्स एक्ट्रेस को इस मुद्दे पर सपोर्ट कर इमोशनली मजबूत कर रहे हैं. इस मामले में रश्मिका मंदाना के को-स्टार और रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा का रिएक्शन आया है.

विजय ने किया रश्मिका को सपोर्ट

रश्मिका ने जताया आभार

दरअसल, रश्मिका मंदाना ने सरकार के उस कदम का सराहना कर आभार जताया है, जिसमें आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया कंपनी को नई एडवाइजरी जारी की है. रश्मिका ने अपने पोस्ट में सरकार का आभार जताया है.

रूमर्ड बॉयफ्रेंड का मिला सपोर्ट

वहीं, रश्मिका मंदाना का पोस्ट शेयर कर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवराकोंडा ने उन्हें सपोर्ट किया है. विजय ने लिखा है, वाकई में भविष्य के लिए यह अहम कदम है, यह किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए, साइबर विंग्स की तेज कार्रवाई लोगों की निजता को और सिक्योर करेगी.

ये भी पढे़ं : रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो पर सरकार सख्त : 3 साल की कैद के साथ 1 लाख का जुर्माना, जारी किए नए रूल्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details