दिल्ली

delhi

Vijay In Kerala : केरल की खूबसूरती के बीच विजय देवरकोंडा ने लिया बोट राइड का मजा, वीडियो शेयर कर फैंस को भी दिखाई झलक

By

Published : Apr 4, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 5:22 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री के डैशिंग एक्टर विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह केरला की खूबसूरती के बीच बोट राइड करते नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद:लाइगर एक्टर विजय देवरकोंडा फिल्मी दूनिया के साथ सोशल मीडिया की दूनिया में भी एक्टिव रहते हैं और फैंस को अपनी लाइफ इवेंट से अपडेट रखने के लिए अक्सर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. इसी क्रम में गीता गोविंदा एक्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वर्क के दौरान की केरला यात्रा से एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अपकमिंग फिल्म खुशी को लेकर एक्टर एक्साइटेड हैं और इसी क्रम में उन्होंने फैंस को पोस्ट के जरिए बताया कि वह केरल में फिर से प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं.

बता दें कि इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर विजय ने कैप्शन में लिखा केरल में काम के लिए सवारी (Ride to work - In Kerala). लाइगर एक्टर विजय पीले रंग की शर्ट में सुपर कूल और हैंडसम लुक में इंटरनेट पर छाते नजर आ रहे हैं, उन्होंने बोट में बैठकर पोज दिए. इसके साथ ही खिली धूप के बीच एक्टर सन ग्लास लगाए नजर आ रहे हैं. चलती बोट में वह हवाओं के बीच बेहद डैशिंग लग रहे हैं. उन्होंने कूल लुक के लिए व्हाइट पैंट पहन रखा है. इसके साथ ही उनी हाथ में मोबाइल है, मगर वह प्रकृति का नजारा देखने में व्यस्त नजर आ रहे हैं. कोच्चि में फिल्म के कई सीन के साथ एक्टर ने सेट से बोट राइड की वीडियो को शेयर किया. उन्होंने एलेप्पी के बैकवाटर में नाव की सवारी का आनंद लेते हुए एक वीडियो के साथ ही इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर एक तस्वीर भी शेयर कीं.

इस बीच अपकमिंग फिल्म खुशी के बारे में बात करें तो वह साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें सामंथा एक बरामदे में खड़ी नजर आ रही हैं और विजय उसके नीचे खड़े हैं और दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रही हैं. रोमांटिक ड्रामा फिल्म में विजय देवरकोंडा-सामंथा की फिल्म एक खूबसूरत लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में सचिन खेड़ाकर, मुरली शर्मा, लक्ष्मी, जयराम अली, रोहिणी, वेन्नेला किशोर, राहुल रामकृष्ण, श्रीकांत अयंगर के साथ ही सरन्या भी अहम रोल में नजर आएंगे. खुशी सिनेमाघरों में 1 सितंबर को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:Kushi Release Date : लो आ गई सामंथा-विजय देवरकोंडा स्टारर 'खुशी' की पहली झलक, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Last Updated :Apr 4, 2023, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details