दिल्ली

delhi

प्रॉपर्टी विवाद पर बेटे ने ही कर दी फेमस एक्ट्रेस वीणा कपूर की हत्या, नीलू कोहली बोलीं- दिल टूट गया

By

Published : Dec 10, 2022, 11:29 AM IST

Updated : Dec 10, 2022, 11:53 AM IST

पॉपुलर एक्ट्रेस वीणा कपूर को उनके ही बेटे ने प्रॉपर्टी विवाद में सिर पर बैट से हमला कर उन्हें जान से मार दिया. इस खबर से फिल्म जगत सदमें हैं और एक्ट्रेस नीलू कोहली ने एक्ट्रेस की इस दर्दनाक मौत पर भावुक पोस्ट लिखा है.

प्रॉपर्टी विवाद
प्रॉपर्टी विवाद

मुंबई :पॉपुलर एक्ट्रेस वीणा कपूर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आई है. वीणा को उनके ही छोटे बेटे ने प्रॉपर्टी विवाद में सिर पर बल्ला मारकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी. इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा धक्का पहुंचा है और वे इसे शर्मशार करने वाली घटना बता रहे हैं. यह वाकई में सोचने वाली बात है कि कोई शख्स अपनी मां को कैसे मौत के घाट उतार सकता है. वीणा कपूर की 74 साल की उम्र में ऐसी दर्दनाक मौत के बारे में जानकर किसी की भी रूह कांप उठेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीणा कपूर की हत्या करने वाले आरोपी बेटे का नाम सचिन कपूर (43) है. इस घटना पर मशहूर एक्ट्रेस नीलू कोहली ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

बात नहीं मानने पर कर दी मां की हत्या

वीणा के घर में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था, लेकिन वीणा ने इस मामले में बेटे सचिन की एक नहीं सुनी. ऐसे में सचिन का खून गुस्से से खौल उठा और उसने अपनी मां को बड़ी बेरहमी से मार डाला. इस विवाद में सचिन के साथ उनके घर के नौकर को भी पुलिस ने धर लिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीणा कपूर का छोटा बेटा सचिन के पास कोई काम नहीं था और वह अपनी मां के फ्लेट (कल्पतरु सोसाइटी) में रहने आ गया. वीणा का बड़ा बेटा अमेरिका में रहता है. अमेरिका में रहकर वीणा का बड़ा बेटा उनका रोजाना हाल-चाल लेता था, जब उनकी मां का कोई रिस्पॉन्स नहीं आया तो उन्होंने नौकर को घर भेजकर हाल जानना चाहा.

वीणा के बड़े बेटे को हुआ शक

बड़े बेटे को जब कुछ भी ठीक नहीं लगा तो उसने जुहू पुलिस स्टेशन में मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी. जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो यह खौफनाक सच सामने आया. वहीं, पुलिस पूछताछ में सचिन ने अपना जुर्म कबूल किया और दिल दहला देने वाली वारदात की एक-एक बाद उगल दी. सचिन ने बताया कि उसने गुस्से में आकर अपनी ही मां को मार दिया और शव को रायगड़ जिले के पास नदी में फेंक दिया.

एक्ट्रेस नीलू ने लिखा इमोशनल पोस्ट

नीलू कोहली ने वीणा की दर्दनाक मौत पर भावुक पोस्ट कर लिखा है, 'वीणा जी आप इससे बेहतर डिजर्व करती थीं. मेरा दिल टूट गया है. आपके लिए ये पोस्ट कर रही हूं, क्या बोलूं? आज शब्दहीन हूं. मुझे उम्मीद है कि इतने सालों के संघर्ष के बाद अब आप शांति से आराम कर रही होंगी.'

ये भी पढे़ं : दीपिका नहीं कैटरीना कैफ होतीं रोहित शेट्टी की 'लेडी सिंघम', एक्ट्रेस ने दिया था 'ऑडिशन'

Last Updated : Dec 10, 2022, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details