दिल्ली

delhi

'स्वयंवर: मीका दी वोटी' के सेट का अनावरण...शान, जसपिंदर नरूला व भूमि त्रिवेदी ने बांधा समां

By

Published : Jun 8, 2022, 8:19 PM IST

पंजाबी सिंगर मीका सिंह के टीवी शो स्वयंवर "मीका दी वोटी' (TV Show Swayamvar Mika Di Vohti) का 19 जून से शुभारंभ हो रहा है. इसे लेकर मंगलवार रात भव्य समारोह आयोजित किया गया जिसमें मीका सिंह के अलावा गायक शान, जसपिंदर नरूला और भूमि त्रिवेदी ने अपनी आवाज से समां बांध दिया.

The sets of Swayamvar Mika Di Vohti unveiled, Shaan Jaspinder Narula and Bhumi Trivedi in Jodhpur
मीका दी वोटी' के सेट का अनावरण.

जोधपुर.पंजाबी सिंगर मीका सिंह के आने वाले टीवी शो स्वयंवर मीका द वोटी के सेट (TV Show Swayamvar Mika Di Vohti) का अनावरण मंगलवार रात बनाड़ रोड स्थित एक होटल में किया गया. इसी होटल में मीका सिंह लंबे समय से शो की शूटिंग भी कर रहे हैं. मंगलवार रात आयोजित भव्य समारोह में मीका सिंह के अलावा गायक शान, जसपिंदर नरूला और भूमि त्रिवेदी ने अपनी गीतों से समां बांध दिया. इसके अलावा मीका सिंह के स्वयंवर में भाग लेने वाली युवतियां भी शामिल हुईं जिन्होंने मीका को अपने-अपने अंदाज में प्रपोज भी किया.

इस टीवी शो में यूं तो कई युवतियों ने पार्टिसिपेट किया लेकिन अंत में 12 फाइनलिस्ट ही होंगी. इनके बीच मीका अपने सपनों की रानी चुनेंगे. ‌मीका ने कहा कि वह इसे लेकर काफी खुश हैं और मैं अपने सपनों की रानी को तलाशने की पूरी तैयारी में हूं. इस कार्यक्रम के दौरान शो की कई झलकियां भी देखने को मिलीं जिसमें लव, इमोशन और ड्रामा सभी कुछ नजर आया. इस शो के माध्यम से लंबे अंतराल के बाद सिंगर शान भी मेजबानी करने उतरे हैं.

मीका दी वोटी' के सेट का अनावरण.

पढ़ें.टीवी शो में तलवार से गले पर नारियल तुड़वाने वाले सतनाम बनना चाहते थे सैनिक, लेकिन बन गए 'हुनरबाज'...

इस मौके पर सभी गायकों ने अपने कुछ गीत भी सुनाए. इससे पहले मीका सिंह बकायदा पंजाबी अंदाज में बारात लेकर स्टेज पर आए. इस दौरान भव्य आतिशबाजी की गई. यह शो 19 जून से शुरू होगा और हर सोमवार रात आठ बजे आएगा. गौरतलब है कि करीब 4 सप्ताह से मीका सिंह जोधपुर में इसकी शूटिंग कर रहे हैं. इस शो में शामिल होने के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा, सिंगर दलेर मेहंदी, फराह खान सहित कई बॉलीवुड हस्तियां भी जोधपुर आई थीं.

मीका की सुरक्षा में तैनात पुलिस:हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मीका सिंह की ओर से सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी गई थी. इसके चलते जोधपुर पुलिस ने मीका को अतिरिक्त सुरक्षा दे रखी है. यहां पर हर समय पुलिस की वैन तैनात रहती है. इसके अलावा ड्रोन से भी होटल पर निगरानी रखी जा रही है. संभवत अगले एक-दो दिन में मीका सिंह पूरे ग्रुप के साथ जोधपुर से निकल जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details