दिल्ली

delhi

Sushmita Sen After Heart Attack : भरा गला और गिरते आंसू...हार्ट अटैक के बाद सामने आईं सुष्मिता सेन, देखें क्या बोली एक्ट्रेस

By

Published : Mar 4, 2023, 4:17 PM IST

हार्ट अटैक के बाद सुष्मिता सेन पहली बार सोशल मीडिया की माध्यम से फैंस के सामने आईं और दिल से फैंस, फैमिली और डॉक्टर्स की टीम को धन्यवाद दिया. इस दौरान वह बेहद इमोशनल नजर आईं और कई खास बातें फैंस से शेयर की. देखिए वीडियो.

Sushmita Sen After Heart Attack
सुष्मिता सेन

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री की बेहद हसीन, टैलेंटेड और फैंस की दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को लेकर हाल ही में फैंस को झटका देने वाली खबर मिली थी, जिसमें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट कर यह जानकारी दी थी कि उन्हें हाल ही में हार्ट अटैक पड़ा था, जिसकी सर्जरी हो चुकी. ऐसे में राहत की बात है कि सुष्मिता अब एकदम फिट हैं. इसकी पुष्टि उन्होंने खुद की लेटेस्ट वीडियो शेयर कर की है.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा वीडियो उन्होंने शेयर किया, जिसमें वह मुश्किल समय में साथ देने वालों का भर भरकर धन्यवाद देती नजर आ रही हैं. सुष्मिता ने वीडियो की शुरूआत में ही स्पष्ट कर दिया कि उनका गला साफ नहीं है, तो इससे डरने या चिंता करने वाली कोई बात नहीं है. दरअसल ये थ्रोट इंफेक्शन है. वीडियो में उन्होंने नानावती हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स को धन्यवाद देने के साथ ही उन्होंने अपने फेवरेट मैन के बारे में भी बात की. उन्होंने नानावती अस्पताल के हेड अब्दुल अंसारी को अपना फेवरेट मैन बताते हुए उन्हें भी दिल से धन्यवाद दिया.

आगे बता दें कि हाल ही में सुष्मिता सेन के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने उनके फैंस के होश को उड़ा दिया था, जिसमें उन्होंने पुष्टि की थी कि उन्हें हाल ही दिल का दौरा पड़ा था, जिसकी सर्जरी हो चुकी है और वह बेहतर महसूस कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'ताली' टाइटल एक अपकमिंग वेब सीरीज में नजर आएंगी, जिसमें वह ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की भूमिका निभाती नजर आएंगी. इसके साथ ही एक्ट्रेस 'आर्या 3' के लिए भी तैयार हैं.

यह भी पढ़ें:Sushmita Sen Heart Attack : सुष्मिता सेन का खुलासा- दो दिनों पहले आया था हार्ट अटैक, अब ऐसी है हालत

ABOUT THE AUTHOR

...view details