दिल्ली

delhi

Katrina Kaif : बेबी प्लानिंग की गुडन्यूज दे कैटरीना ने फिर जीता फैंस का दिल, Summer Blues तस्वीरों से चुरा रहीं चैन

By

Published : May 6, 2023, 12:11 PM IST

Updated : May 6, 2023, 12:38 PM IST

Katrina Kaif Summer Blues Photos : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरों से हंगामा मचा दिया है. अगर अभी तक ये तस्वीरें नहीं देखी हैं तो यहां देखें सबसे पहले.

Katrina Kaif
खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ

मुंबई :बॉलीवुड की 'बार्बी डॉल' कैटरीना कैफ इन दिनों खूब चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह कब बेबी प्लान करेंगी. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के फैंस इस न्यूज के बाद से बेहद खुश हैं और उस फिल्म की शूटिंग खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं, जिस फिल्म के बाद कैटरीना कैफ बेबी प्लान करेंगी. अब अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच कैटरीना कैफ ने अपनी इतनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखते ही किसी का भी दिल बॉलीवुड की इस 'शीला' पर आ जाएगा. अगर आपने अभी तक कैटरीना की यह दिलकश और हसीन तस्वीरें नहीं देखी हैं तो यहां देखें सबसे पहले.

ब्लू और व्हाइट स्ट्राइप शर्ट में कैटरीना कैफ ने शनिवार (6 मई) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद हसीन तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर कैटरीना ने लिखा है, Summer Blues'.

इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ की खूबसूरती देखते ही बन रही है. वहीं, अब फैंस तो 'शीला' की इन तस्वीरों पर फिदा हो रहे हैं. कैटरीना के पोस्ट के कमेंट्स बॉक्स की बात करें तो फैंस ने तारीफ के बड़े लंबे ही पुल बांध दिए हैं.

कैटरीना का एक आशिक मिजाज फैन लिखता है, 'कुदरत ने आपको बड़ी फुरसत से बनाया है'. एक और फैन लिखा है, नैचुरल ब्यूटी'. वहीं, कैटरीना का एक और फैन लिखता है, अगर तुमने यह विक्की कौशल की शर्ट पहनी है तो फिर ये तस्वीरें मेरा दिल पिगला देंगी'.

अब कैटरीना के डाई हार्ड फैन उनकी इन हसीन तस्वीरों पर ऐसे ही आशिक मिजाज कमेंट्स कर रहे हैं. कैटरीना कैफ किस फिल्म के बाद बेबी प्लानिंग करेंगी, नीचे दी गई खबर के लिंक पर क्लिक कर जानें.

ये भी पढे़ं : Katrina Kaif : इस फिल्म के बाद बेबी प्लान करेंगी कैटरीना कैफ, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Last Updated : May 6, 2023, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details