दिल्ली

delhi

धोनी, दीपिका-रणवीर, आलिया, एटली समेत शाहरुख के बर्थडे बैश में दिखे ये स्टार्स, देखें पार्टी की INSIDE Pics और वीडियो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 11:36 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 12:25 PM IST

SRK Birthday Bash Inside Pics : शाहरुख खान के बर्थडे पार्टी में पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट समेत कई स्टार्स ने दस्तक दी. वहीं, जवान के डायरेक्टर एटली भी शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में शरीक हुए.

SRK Birthday Bash Inside Pics
शाहरुख खान

हैदराबाद :शाहरुख खान के 58वें बर्थडे पर बीती रात मायानगरी मुंबई में बड़ा जश्न चला. यहां बॉलीवुड से लेकर खेल की दुनिया के तमाम सितारे नजर आए. सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शाहरुख खान के बर्थडे का क्रेज है और चारों ओर शाहरुख खान की बर्थडे बैश की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर आईं तस्वीरों और वीडियो से पता चला है कि शाहरुख खान के बर्थडे पार्टी में पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट समेत कई स्टार्स ने दस्तक दी. वहीं, जवान के डायरेक्टर एटली भी शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में शरीक हुए.

धोनी और दीपिका एक छत के नीचे

शाहरुख खान के बर्थडे में दीपिका पादुकोण के कथित एक्स बॉयफ्रेंड और पूर्व स्टार क्रिकेटर एम एस धोनी, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जवान के डायरेक्टर एटली, एक्टर संजय कपूर, शनाया कपूर, महीप कपूर, चंकी पांडे, भावना पांडे, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, अदार पूनावाला, नताशा पूनावाला समेत कई हस्तियों ने दस्तक दीं.

वहीं, शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी में अनिल कपूर के छोटे भाई और फिल्म 'राजा' फेम एक्टर संजय कपूर अपनी पूरी फैमिली के साथ यहां पहुंचे थे. संजय कपूर ने धोनी के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर इस पार्टी से शेयर की है. धोनी के ब्लैक सूट में देखा जा रहा है और वहीं, संजय कपूर ने स्काई चैक ब्लेजर के नीचे ब्लैक डेनिम और व्हाइट शर्ट पहनी हुई है.

शाहरुख खान ने अपने 58वें बर्थडे पर बी-टाउन के लिए एक बड़ी पार्टी रखी, जिनकी तस्वीरें अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान के बर्थडे बैश में ब्लैक ड्रेस में छाईं गौरी खान, देखें पार्टी से वायरल वीडियो
Last Updated : Nov 3, 2023, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details