दिल्ली

delhi

रणबीर-आलिया के सपोर्ट में सोना मोहपात्रा, बोलीं- भीड़तंत्र बेवकूफी है

By

Published : Sep 9, 2022, 12:32 PM IST

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और उनके एक्टर्स को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन पर सिंगर सोना महापात्रा ने अपनी राय दी है.

Etv Bharat
सोना मोहपात्रा

मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र', को लेकर स्टार्स एक्साइटेड हैं. फिल्म आज (9 सितंबर) सिनेमाघरों में रिलीज भी हो गई है. वहीं, रणबीर का एक पूराना बयान फिर से उछाल पर है. लिहाजा उनकी फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में मंगलवार को महाकाल मंदिर के बाहर हुए प्रदर्शन को लेकर सिंगर सोना महापात्रा ने रिएक्ट किया है. ट्विटर पर पोस्ट कर उन्होंने इसे गलत बताया है.

सोना महापात्रा ने ट्विट कर कहा 'यह बहुत बहुत गलत है हैशटैग भारत. आइए ओक्लोक्रेसी में न उतरें; #भीड़ शासन. स्थापित करने के लिए बीमार और खतरनाक मिसाल और किसी भी दूरस्थ तरीके से कुछ भी सही या बहादुरी नहीं है. 'हमे भीड़ शासन का हिस्सा नहीं बनना चाहिए. इस तरह की हरकत में कोई हीरोगिरी नहीं है. यह सिर्फ बेवकूफी है.

बता दें कि रणबीर-आलिया की फिल्म को लेकर बायकॉट वर्ग जबरदस्त प्रदर्शन पर उतर आया है. इसी क्रम में मंगलवार को महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे लोगों ने कपल का जबरदस्त विरोध किया और उन्हें वहां से दर्शन के बिना ही वापस जाना पड़ा. दरअसल सारे विवाद की जड़ में 2011 में हुए रणबीर इंटरव्यू का एक बयान है. एक्टर ने इस दौरान कहा था कि उन्हें गोमांस खाना बेहद पसंद है. इतना ही नहीं अब सालों बाद यह वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता और बाकी लोग उनकी फिल्म का विरोध कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- एशिया कप में विराट कोहली ने लगाया नाबाद शतक, पत्नी अनुष्का ने किया पोस्ट- हर परिस्थिति में..

ABOUT THE AUTHOR

...view details