दिल्ली

delhi

सोहेल खान पत्नी सीमा खान से शादी के 24 साल बाद हो रहे अलग, दायर की तलाक की अर्जी

By

Published : May 13, 2022, 3:04 PM IST

Updated : May 13, 2022, 3:53 PM IST

सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान पत्नी सीमा खान से 24 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं. कपल को मुंबई की फैमिली कोर्ट के बाहर देखा गया है.

सोहेल खान
सोहेल खान

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार यानी सलमान खान के घर से बड़ी खबर आ रही है. सलमान खान के सबसे छोटे भाई और एक्टर सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान ने तलाक की अर्जी दाखिल की है. सोहेल और सीमा को मुंबई के फैमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया है. मीडिया की मानें तो, शादी के 24 साल बाद दोनों तलाक लेने जा रहे हैं. अभी तक दोनों की ओर से इस खबर पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. गौरतलब है कि दोनों कुछ समय से अलग-अलग रहे हैं.

कब हुई थी शादी ?

बता दें, सोहेल और सीमा ने साल 1998 में शादी रचाई थी. वहीं, साल 2000 में कथित कपल को पहली संतान हुई थी. कपल के बड़े बेटे का नाम निर्वाण हैं, जो ताऊ सलमान खान के साथ रूस में नजर आए थे. उस वक्त वह सलमान खान की फिल्म 'टाइगर-3' की शूटिंग सेट पर अभिनय के गुण सीख रहे थे.

वहीं, कपल को सरोगेसी के लिए जरिए दूसरी संतान योहान हुई. बीते साल परिवार ने योहान का 10वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. बता दें, शुक्रवार को मुंबई की फैमिली कोर्ट के बाहर सोहेल और सीमा अपनी-अपनी कार से आए थे.

बता दें, 51 वर्षीय सोहेल खान ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने साल फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' (2002) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वहीं, पिछली बार एक्टर बड़े भाई सलमान खान की फिल्म 'दबंग-3' (2019) में एक पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में देखा गया था.

ये भी पढे़ं :बर्थडे स्पेशल : सनी लियोनी को स्कूल में इस वजह से होना पड़ता था बहुत शर्मिंदा, नहीं हो पा रही थी पढ़ाई

Last Updated : May 13, 2022, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details