दिल्ली

delhi

Shah Rukh Khan Surprises Fans : 'पठान' की रिलीज से शाहरुख ने किससे मांगी माफी, फैंस को क्या दिया सरप्राइज

By

Published : Jan 23, 2023, 9:51 AM IST

Shah Rukh Khan with Fans : शाहरुख खान फिल्म 'पठान' की रिलीज से दो दिन पहले मन्नत की छत पर आकर अपने फैंस को सरप्राइज दिया और माफी भी मांगी, जानिए क्यों ?

Shah Rukh Khan Surprises Fans
शाहरुख

मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान बतौर 'पठान' बड़े पर्दे पर उतरने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं. शाहरुख अपनी मच अवेटेड फिल्म 'पठान' से फैंस को बड़ी ट्रीट देने जा रहे हैं. फिल्म को रिलीज होने में आज और कल का दिन बचा है और 25 जनवरी को फिल्म दुनियाभर के थिएटर्स में धमाका मचाएगी या नहीं यह देखने के लिए सिनेप्रेमी बेताब है. इधर, शाहरुख लगातार अपने फैंस से जुड़े हुए हैं. बीती रात शाहरुख खान अपने बंगले मन्नत की छत से फैंस से अचानक मिलकर उन्हें सरप्राइज दिया और माफी भी मांगी. शाहरुख ने खुद यह वीडियो शेयर किया है.

शाहरुख ने क्यों मांगी माफी?

शाहरुख खान फिल्म 'पठान' की प्रमोशन फैंस के बीच कर रहे हैं. अब उन्होंने मन्नत से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फैंस से रूबरू हो रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर शाहरुख खान ने लिखा है, 'एक प्यारी सी रविवार शाम के लिए धन्यवाद. माफी लेकिन, मुझे उम्मीद है कि लाल गाड़ी वालों ने अपनी कुर्सी की पेटी बांध ली थी, पठान के लिए अपने टिकट बुक कर करें और मैं आपको वहां देखूंगा.' शाहरुख खान की एक झलक पाकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल अब और भी ज्यादा हाई हो चुका है.

पठान ने बनाया रिकॉर्ड

बता दें, पठान ने अपनी रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. बीते दिन फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी और अब तक करीब 5 लाख एडवांस टिकट बुक हो चुके हैं, जो कि अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. फिल्म की टिकटों की एडवांस बुकिंग अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. बता दें, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अगर आपने अभी तक टिकट बुक नहीं कराई है, तो करा लें..फिर मत कहना बताया नहीं.

ये भी पढे़ं : KL Rahul-Athiya Shetty Sangeet Ceremony : संगीत सेरेमनी पर KL राहुल-अथिया शेट्टी ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details