दिल्ली

delhi

WATCH : '...क्योंकि ये सब समर्थ है', दिल छू लेंगी 'बादशाह' शाहरुख खान की ये कविता, एक बार जरूर सुनें?

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 9:37 AM IST

Updated : Nov 22, 2023, 10:00 AM IST

Shah Rukh Khan: 'जवान' सुपरस्टार शाहरुख खान का शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह पैरा एथलीट्स के लिए एक दिल छू लेने वाली कविता पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. देखे वायरल वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: शाहरुख खान बीते मंगलवार को एक कार ब्रांड की स्पेशल इवेंट में शामिल हुए थे. वे कार ब्रांड की नई पहल के एंबेसडर हैं, जिसका उद्देश्य समावेशिता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. इस इवेंट से किंग खान के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जो फैंस के दिल जीत रहे हैं. इवेंट में किंग खान ने मौजूद पैरा एथलीट्स के लिए एक कविता पढ़ी, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

किंग खान ने पैरा एथलीट्स के लिए एक कविता पढ़ते हुए कहा, 'उनकी हर जीत उन्हें बताती है कि वो कितने समर्थ हैं. चांद से उठे सबको पता है, कि वो कितने समर्थ हैं. पानी की गहराईयों को पता है कि वो कितने समर्थ हैं. हर रूकी नजर को पता है कि वो कितने समर्थ है. हर निशाने को पता है कि वो कितने समर्थ है. जीत पर गूंज रहे राष्ट्र्गान के हर शब्द को पता है कि वो कितने समर्थ हैं. चलो इनके मिसाल से दुनिया की सोच बदलें. चलो, एक ऐसी दुनिया बनाए, जहां ये अपने ख्वाब को खुद पूरा कर पाए. क्योंकि ये सब समर्थ है.'

इवेंट में शाहरुख खान स्टाइलिश ब्लू ब्लेजर और ग्रे पैंट के साथ व्हाइट शर्ट में हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने अपने लुक को ब्लू एविएटर्स और अपने सिग्नेचर पोनी हेयरस्टाइल से पूरा किया. इवेंट से पहले किंग खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने किंग खान की तस्वीरें शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर छाए रहा.

पठान और जवान के बाद शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म 'डंकी' के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म का पहला गाना 'लुट पुट गया' आज रिलीज होगा. जबकि फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 22, 2023, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details