दिल्ली

delhi

WATCH : सलमान खान की बहन अर्पिता खान की दिवाली पार्टी: पत्नी गौरी खान संग शाहरुख खान ने जमाया रंग, सितारों का लगा मेला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 12:24 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 12:35 PM IST

Arpita Khan's Diwali Party : दिवाली की रात सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने पति आयुष शर्मा के साथ मिलकर दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें शाहरुख खान अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस वाइफ गौरी खान के साथ पहुंच थे. वीडियो में देखें.

Arpita Khan's Diwali Party
अर्पिता खान के घर दिवारी पार्टी

हैदराबाद :बी-टाउन में साल 2023 की दिवाली काफी खुशियां और रोशनी लेकर आईं. साल 2023 बॉलीवुड के लिए बॉक्स ऑफिस के लिहाज से बेहद शानदार रहा. ऐसे में स्टार्स की जेबे भी इस साल नोटों से भरीं. खुशी मनाने का मौका था दिवाली तो कई फिल्म प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स ने अपने घर दिवाली पार्टी होस्ट की और अब बीती रात दिवाली की रात बॉलीवुड स्टार्स सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर दिवारी पार्टी का जश्न मना. अर्पिता खान और आयुष शर्मा की दिवाली पार्टी में सितारों का मेला लगा रहा. वहीं, इस पार्ट की रौनक बढ़ाई बॉलीवुड के किंग खान ने. जी हां, शाहरुख खान अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस वाइफ गौरी खान के साथ अर्पिता खान की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे. यहां शाहरुख खान और गौरी खान को एथनिक लुक में देखा गया.

शाहरुख खान और गौरीन खान

अर्पिता खान की दिवाली पार्टी में शाहरुख खान को नीले कुर्ते तो वहीं गौरी खान को ब्लैक ड्रेस में देख गया. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैंस उन्हें खूब बधाईयां भी द रहे हैं. दिवाली पर शाहरु खान की झलक देख उनके फैंस भी बेहद खुश हैं

अर्पिता खान की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला

सलमान खान, शाहरुख खान और गौरी खान के साथ-साथ अर्पित खान की दिवाली पार्टी में सुहैल खान, हेलन, वरुण शर्मा, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, करिश्मा कपूर, जैकी भगनानी, रकुल प्रीत सिंह, अवनीत कौर, सई मांजेरकर, सलमान खान की भांजी अलिजेह, शनाया कपूर समेत कई स्टार्स ने दस्तक दी. दिवाली पार्टी में सुहाना खान की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' की स्टारकास्ट नजर आई. वहीं, इस दिवाली पार्टी से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

ये भी पढे़ें : परिणीति चोपड़ा-राशि खन्ना समेत अन्य सेलेब्स ने फैंस को दी दिवाली की शुभकामनाएं, बोले- Happy Diwali To All
Last Updated : Nov 13, 2023, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details