दिल्ली

delhi

'बिग बॉस 17' में सलमान ने इस बात पर विक्की जैन को लगाई फटकार, समर्थ ने अभिषेक पर क्यों साधा निशाना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 1:20 PM IST

Bigg Boss 17 Update: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में 18वें दिन भी एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है. लेकिन इस बार सलमान खान ने अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को जमकर फटकार लगाई है. वहीं शो के कंटेस्टेंट समर्थ ने अभिषेक पर ईशा को लेकर निशाना साधा है.

Bigg Boss 17
बिग बॉस 17

मुंबई: 'बिग बॉस 17' के नए प्रोमो में सलमान खान ने अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को आड़े हाथों लिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने नील भट्ट के साथ मिलकर स्ट्रेटजी बनाई है. इस बात का पता चलने पर सलमान खान ने विक्की को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या उन्हें इसका रिजल्ट पता है कि उनके साथ क्या हो सकता है. वहीं दूसरी और कंटेस्टेंट समर्थ ने अभिषेक पर आरोप लगाया कि वो ईशा को लेकर बिलकुल भी सीरीयस नहीं है.

सलमान ने विक्की को लगाई फटकार
नए प्रोमो में होस्ट सलमान खान ने विक्की पर शो में एंट्री करने से पहले कंटेस्टेंट नील भट्ट के साथ स्ट्रैटजी बनाने पर फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि अगर विक्की ने ऐसा किया है तो उन्होंने बिग बॉस का नियम तोड़ा है. सलमान ने विक्की से सवाल किया कि क्या उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट ठीक से पढ़ा है और उन्हें ऐसा करने का रिजल्ट पता है. जिसके बाद कंटेस्टेंट और वकील सना रईस खान बताती हैं कि विक्की को शो से बाहर भी किया जा सकता है. हालांकि, नील भट्ट की टीम ने इस बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि नील और विक्की की थोड़ी बहुत बातचीत हुई थी, लेकिन स्ट्रैटजी पर कोई बात नहीं हुई है.

समर्थ ने अभिषेक पर लगाया ये आरोप
2 नवंबर को 'बिग बॉस 17' का 18वां दिन था. इस एपिसोड में कंटेस्टेंट समर्थ जुरेल ने अभिषेक कुमार से कहा कि वह ईशा मालवीय को लेकर सीरियस नहीं हैं. आपको बता दें कि ईशा अभिषेक की एक्स गर्लफ्रेंड हैं और शो में वह समर्थ के साथ रिलेशन में हैं. इसी बीच जब समर्थ और अभिषेक और समर्थ की आपस में बात हुई तब अभिषेक ने उनसे पूछा, 'ईशा में ऐसा क्या है कि हर कोई उनसे प्यार कर बैठता है'. तब समर्थ ने जवाब दिया, 'मैंने इसको नहीं पटाया, इसने मुझे पटाया है'.

इस बीच फॉर्मर जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा इमोशनल हो गईं और रो पड़ीं. उन्होंने बताया कि वह 14 साल भी अपने एक्स को नहीं भूल पाई हैं. सलमान खान का शो 15 अक्टूबर से स्ट्रीम हो रहा है. 'बिग बॉस 17' में इस बार कई सारे कंटेस्टेंट अलग-अलग फील्ड से शो का हिस्सा बने हैं. यह शो रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर भी स्ट्रीम होगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details