दिल्ली

delhi

WATCH: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ बॉक्सिंग मैच देखने पहुंचे सलमान खान, Video वायरल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 4:24 PM IST

Salman Khan and Cristiano Ronaldo Video : सलमान खान, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के संग साथ सऊदी अरब में बॉक्सिंग मैच देखने पहुंचे. सलमान के साथ रोनाल्डो को देख फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है और रोनाल्डो संग सलमान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के दबंग एक्टर सलमान खान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो साथ में नजर आए. दोनों के साथ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एकदम बगल में बैठे नजर आ रहे हैं. सऊदी अरब बॉक्सिंग मैच देखने पहुंचे सलमान और क्रिस्टियानो के फैंस लेटेस्ट वीडियो देखकर बेहद एक्साइटेड हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सलमान खान सऊदी अरब में टायसन फ्यूरी और फ्रांसिस नगनौ के बीच मुक्केबाजी मैच में देखने के लिए पहुंचे.

बॉक्सिंग मैच में सलमान खान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक साथ में झलक देख दोनों गोट हस्तियों के फैंस देख एक्साइटेड हो गए. बॉक्सिंग मैच देखने पहुंचे सलमान खान भूरे रंग का ब्लेजर पहने नजर आए. वहीं, उनके साथ बैठे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ब्लैक आउटफिट में पार्टनर जॉर्जीना रोड्रिग्ज के साथ नजर आए. इस बीच सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो मोस्टअवेटेड टाइगर 3 का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. फिल्म टाइगर 3 रिलीज के लिए तैयारी कर रहे है.

फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ ही इमरान हाशमी भी हैं. फिल्म में इमरान हाशमी की एंट्री खतरनाक विलेन की तौर पर हुई है. फिल्म का पहला गाना 'लेके प्रभु का नाम' रिलीज हो गया है, जिसमें सलमान और अरिजीत सिंह सालों पुराना विवाद खत्म कर पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, 'टाइगर 3' 12 नवंबर को दिवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:Salman Khan : पर्दे पर फिर से कमाल करने को तैयार 'बजरंगी भाईजान', देशभक्ति फिल्म के लिए करेंगे बॉडी ट्रांस्फोर्मेशन!

ABOUT THE AUTHOR

...view details