दिल्ली

delhi

HBD Saif Ali Khan : साउथ डेब्यू फिल्म 'देवरा' से सैफ का फर्स्ट लुक आउट, जूनियर NTR बोले- हैप्पी बर्थडे सर

By

Published : Aug 16, 2023, 2:39 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 2:56 PM IST

HBD Saif Ali Khan : सैफ अली खान के बर्थडे पर उनके फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया गया है. इस मौके पर सैफ की साउथ डेब्यू फिल्म देवरा से फर्स्ट लुक सामने आया है. यहां देखें.

HBD Saif Ali Khan
फर्स्ट लुक

हैदराबाद : बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक सैफ अली खान आज 16 अगस्त को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर सैफ को फैंस, सेलेब्स और परिजनों से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. वहीं, इस मौके की नजाकत को देखते हुए सैफ अली खान की साउथ डेब्यू फिल्म 'देवरा' के मेकर्स और साउथ सुपरस्टार जूनियर ने सैफ को बर्थडे पर बड़ा सरप्राइज दिया है. जी हां, जूनियर एनटीआर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवरा' अपने को-एक्टर सैफ अली खान का फर्स्ट लुक शेयर किया है है. वहीं पटौदी परिवार में सैफ के बर्थडे की तैयारी शुरू हो गई है.

साथ ही जूनियर एनटीआर ने सैफ को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाईयां भी दी हैं. फिल्म देवरा में लीड एक्टर जूनियर एनटीआर हैं और उनके अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हैं. जाह्नवी कपूर की भी सैफ की तरह यह साउथ डेब्यू फिल्म है.

हैप्पी बर्थडे सर- जूनियर एनटीआर

बता दें, फिल्म देवरा से सैफ का फर्स्ट लुक शेयर कर जूनियर एनटीआर ने लिखा है, भैरा, हैप्पी बर्थडे सर'. यानि फिल्म देवरा में सैफ अली खान भैरा नामक जोरदार किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर सैफ का फर्स्ट लुक देखते ही देखते वायरल हो गया है.

फिल्म देवरा में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर और प्रकाश राज अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म अगले साल 5 अप्रैल 2024 को रिलीज के लिए शेड्यूल की गई है. फिल्म देवरा को साउथ डायरेक्टर कोरातला शिवा बना रहे हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH : सैफ अली खान के बर्थडे का जश्न मनाने गुब्बारे लेकर पहुंचे सारा-इब्राहिम, दोनों बहनों ने भेजीं शुभकामनाएं
Last Updated :Aug 16, 2023, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details