दिल्ली

delhi

आउट ऑफ कास्ट मैरिज कर खुद के बयान पर ट्रोल हुए रणदीप हुड्डा, यूजर्स बोले- हां भाई हो गई जाटों में शादी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 11:25 AM IST

Randeep Hooda : रणदीप हुड्डा ने बीती रात अपनी मणिपुरी गर्लफ्रेंड से इंफाल में मैतई रीति-रिवाज में शादी रचाई. अब एक्टर अपने उस बयान पर ट्रोल रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि नॉन जाट से शादी मत करना.

Randeep Hooda
रणदीप हुड्डा

मुंबई :बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने अपनी मणिपुरी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से बीती 29 नवंबर को इंफाल में मैतई रीति-रिवाज से शादी कर घर बसा लिया है. न्यूलीवेड कपल ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अब इस नए जोड़े को शादी की ढेरों बधाईयां मिल रही है. वहीं, रणदीप हुड्डा इंटरकास्ट मैरिज या फिर कहे आउट ऑफ कास्ट मैरिज पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल, रणदीप हुड्डा ने एक दफा कहा था कि हमार घर से ना कोई नॉन जाटों में गया और नॉन जाट आया. अब यूजर्स ने एक्टर को आउट ऑफ कास्ट शादी करने पर जमकर घेरा है.

एक्टर को ट्रोल कर रहे लोग

क्या बोल रहे लोग...यहां पढ़ें

एक यूजर ने लिखा है, ये वही है ना जो इंटरव्यू में बोला था कि हमारे घर से ना कोई नॉट जाटो में गया और ना कोई नॉन जाट आया, अब क्या हुआ भाई, औकात दिखा दी'.

एक यूजर लिखता है, यह एक्टर एक वीडियो में बोल रहे थे, नॉन जाट से ब्याह ना करे और खुद ने नॉन जाट से ब्याह कर लिया.

एक ने एक्टर की चुटकी लेते हुए लिखा है, हां भाई...हो गई शादी में जाट में?

एक और लिखता है, 'जाट होकर एक नॉन जाट से शादी करके भाई ने अपनी औकात दिखा दी'.

वहीं, एक और लिखता है, 'जो अपनी कही बात का नहीं ..वो जाट का नहीं.

वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो रणदीप के बयान को दरकिनार कर उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं और साथ ही इंटरकास्ट मैरिज करने पर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

रणदीप हुड्डा

बता दें, लिन लैशराम मणिपुर के इंफाल है की है और पेशे से एक मॉडल, एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन हैं. वहीं, रणदीप हुड्डा हरियाणा क रोहतक जिले के हैं. रणदीप ने मणिपुर जाकर शादी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचाई है. अब कपल मुंबई में स्टार्स को वेडिंग रिसेप्शन देने की तैयारी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details