दिल्ली

delhi

सामने आई 'शमशेरा' की रिलीज डेट, हाल ही में लीक हुआ था फिल्म से रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक

By

Published : Jun 20, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 12:22 PM IST

यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'शमशेरा' का हाल ही में फर्स्ट लुक एक पोस्टर के साथ लीक हुआ था. अब फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर सामने आ गया है और रिलीज डेट का भी एलान हो गया है. जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Ranbir kapoor
Ranbir kapoor

हैदराबाद :रणबीर कपूर स्टारर फिल्‍म 'शमशेरा' (Shamshera) का पहला ऑफिशियल पोस्‍टर यश राज फिल्‍म्‍स (Yash Raj Films) ने जारी कर द‍िया है. हाल ही में फिल्म का पोस्टर लीक हुआ था. अब फिल्म के ओरिजनल पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है. फिल्म में रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक देख फैंस में जबरदस्त उत्साह है. रणबीर अपने नये लुक में धांसू किरदार में दिख रहे हैं. फिल्म के नये पोस्टर से फैंस के बीच फिल्म को देखने की बेचैनी बढ़ सकती है. यह फिल्म इस साल 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

फिल्म का पोस्टर रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट और एक्टर संजय दत्त ने भी शेयर किया है. सामने आए पोस्‍टर में रणबीर के लुक से साफ हो गया है कि उन्होंने अपनी इस फिल्‍म के ल‍िए काफी तैयारी की है. इसके अलावा रणबीर कपूर का फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में भी शानदार रोल देखने को मिला था.

लॉकडाउन की वजह से लटकी रही थी फिल्म

बता दें, रणबीर कपूर की फिल्मों में चार साल बाद वापसी हो रही है. इस साल उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (9 सितंबर 2022) भी रिलीज होने जा रही है, लेकिन इससे पहले रणबीर कपूर को फिल्म 'शमशेरा' में धांसू किरदार में देखा जाएगा, जो इस साल 22 जुलाई को रिलीज हो रही है. अब फैंस रणबीर की इन दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बता दें, इससे पहले रणबीर कपूर को फिल्म 'संजू' में देखा गया था. यह फिल्म एक्टर संजय दत्त की बायोपिक थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का अंबार लगा दिया था. बता दें, फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

फिल्म 'शमेशरा' का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है. फिल्म में रणबीर कपूर के अपोजिट खूबसूरत एक्ट्रेस वाणी कपूर नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं :Who Wore It Best: पूजा हेगड़े से जाह्नवी कपूर तक किस एक्ट्रेस ने ढाया इस ड्रेस में कहर, देखें तस्वीरें

Last Updated :Jun 20, 2022, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details