दिल्ली

delhi

Ram Charan : हॉलीवुड में एंट्री करेंगे राम चरण, RRR स्टार ने दे दिया ये बड़ा हिंट

By

Published : May 23, 2023, 10:31 AM IST

Updated : May 23, 2023, 10:52 AM IST

Ram Charan : आरआरआर जैसी इंटरनेशनल हिट फिल्म के लीडए एक्टर राम चरण अब हॉलीवुड के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हो गये हैं. एक्टर ने हॉलीवुड में अपनी एंट्री पर बड़ा हिंट छोड़ा है.

Ram Charan
आरआरआर

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण का कामयाबी का सितारा इन दिनों बुलंदियों पर है. एक्टर की पिछली रिलीज फिल्म आरआरआर की सफलता का डंका पूरी दुनिया में बजा है. आरआरआर एक ऑस्कर विनिंग फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. अब इस फिल्म से राम चरण इंटरनेशनल स्टार बन गए हैं. अब वह हॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं. दरअसल, राम चरण बीते दिन श्रीनगर में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. यहां फिल्म पर्यटन पर चर्चा हुई थी. इस बीच एक्टर ने अपने हॉलीवुड डेब्यू पर भी फैंस को बड़ा हिंट दिया है.

हॉलीवुड से आया ऑफर ?

बता दें, राम चरम जी 20 शिखर बैठक में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले भारतीय बन गये हैं. वहीं, यहां एक्टर ने खुद को हॉलीवुड से ऑफर मिलने का फैंस को बड़ा हिंट दिया है. एक्टर ने कहा, मैं अपने देश इंडिया को दुनियाभर में चर्चित करना चाहता हूं, हॉलीवुड निर्माता और निर्देशक की मदद से ही ऐसा हो सकेगा, मैं अपनी संस्कृति को भी नहीं छोड़ना चाहता हूं, हमारी संस्कृति और भारतीय भावनाए बेहद मजबूत हैं, हमारी कहानियों में गरिमा है, यह सिर्फ साउथ सिनेमा ही नहीं, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री है.

राम चरण की अगली फिल्म

आरआरआर से धमाका करने के बाद अब राम चरण अपनी अगली फिल्म गेम चेंजर में नजर आएंगे. फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. यह फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस. शंकर ने बनाया है.

ये भी पढे़ं : Ram Charan : G20 बैठक में 'नाटू-नाटू' पर फॉरेन डेलीगेट्स संग नाचे पर RRR स्टार राम चरण, देखें वीडियो

Last Updated : May 23, 2023, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details