दिल्ली

delhi

chhatriwali Actress Rakul Preet Singh: रकुल प्रीत बोली, हम सेक्स एजुकेशन क्लास में हंसते और शर्माते थे

By

Published : Jan 17, 2023, 11:04 PM IST

आज के समय में स्कूलों में यौन शिक्षा पर बात करने से शिक्षक और छात्र बचते हैं. वहीं सेक्स एजुकेशन पर आधारित फिल्म छतरीवाली की अभिनेत्री रकुल प्रीत चौधरी ने इस मुद्दे पर स्कूल के दिनों के अनुभव को शेयर किया. Rakul Preet Said On sex education class We used to laugh and blush

Rakul Preet Singh
रकुल प्रीत चौधरी

मुंबई:अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, जो अपनी आगामी स्ट्रीमिंग फिल्म 'छतरीवाली' के लिए तैयार हैं, ने स्कूल में यौन शिक्षा के साथ अपने अनुभव के बारे में बात की. यह फिल्म सेक्स एजुकेशन को लेकर है. इसके बारें में अभिनेत्री ने कहा कि यह एक पारिवारिक ड्रामा है और इसे माता-पिता के साथ भी देखा जा सकता है. रकुल प्रीत सिंह ने आने वाली फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

सुरक्षित सेक्स के महत्व की जा रही है बात
अभिनेत्री ने कहा, ''यह 'छतरीवाली' एक पारिवारिक फिल्म है, एक ऐसी फिल्म जिसे मैं अपने परिवार या माता-पिता या अपने पिता के साथ मेरे बगल में बैठकर देख सकती हूं क्योंकि फिल्म में एक भी संवाद ऐसा नहीं है या इसका दोहरा अर्थ नहीं है. सब कुछ तथ्य की बात है और यह समय की मांग है. यह एक लड़की की कहानी है और वह कैसे सुरक्षित सेक्स के महत्व को समझती है और वह क्यों इसके बारे में स्वतंत्र रूप से और खुले तौर पर बोलने की जिम्मेदारी खुद पर लेती है.''

20 जनवरी को जी5 पर रिलीज होगी छतरीवाली
इस बारें में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ''जब मैं 9वीं और 10वीं कक्षा में थी और जब भी सेक्स एजुकेशन की क्लास होती थी, टीनएजर्स के रूप में, हम इस विषय पर हंसते और शर्माते थे और इन कक्षाओं को बंक करने के बहाने ढूंढते थे.'' अभिनेत्री का मानना है कि फिल्म देखने वाले लोगों के दृष्टिकोण में बदलाव आएगा. रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित और तेजस प्रभा विजय देओस्कर द्वारा निर्देशित, 'छतरीवाली' में रकुल प्रीत सिंह और सुमीत व्यास हैं. यह फिल्म 20 जनवरी को जी5 पर रिलीज होगी.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Rakul Preet Singh Latest Photos शाइनिंग ड्रेस पर हाइलाइट बालों को खोल रकुल प्रीत सिंह ने लिफ्ट में दिए एक से एक पोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details