दिल्ली

delhi

WATCH: मां के इलाज के लिए आदिल को 10 लाख का दिया चेक- राखी सावंत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2023, 8:55 AM IST

Updated : Aug 23, 2023, 11:17 AM IST

आदिल खान दुर्रानी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेस में दावा किया कि राखी ने बीमार मां की बीमारी में कोई मदद नहीं की. आइए जानते हैं कि इस पर एक्ट्रेस का क्या कहना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: आदिल खान दुर्रानी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का जवाब देने के लिए टीवी की 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत ने बीते मंगलवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आदिल ने हाल ही में अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि राखी ने उनकी बीमार मां की बीमारी में कोई मदद नहीं की. इस पर राखी का जवाब सामने आया है.

राखी सावंत ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक के बाद एक सावलों के जवाब दिए. इन्हीं सवालों में एक सवाल यह भी था कि आदिल ने आरोप लगाया है कि राखी ने अपनी बीमार मां की बीमारी मे कोई मदद नहीं की. इस पर आदिल के आरोपो का खंडन करते हुए कहा, जब मैं बिग बॉस में गई थी तो मैं अपनी मां के इलाज के लिए उसे 10 लाख का चेक देकर गई थी.'

राखी ने यह भी बताया कि जब वह बिग बॉस मराठी में थी तब उन्हें कहा गया था कि क्रिसमस आ रहा है, राखी का वीडियो बनाकर उनकी मां को भेज दो. सेट पर उनकी मां आएंगी. उन्होंने बताया कि वह उम्मीद कर रही थीं कि उनकी मां शो के सेट पर आएंगी, लेकिन आदिल आ गए.

मैसूर की जेल से रिहा होने के तुरंत बाद राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपने और राखी के रिश्ते से जुड़े कई खुलासे किए. उन्होंने राखी पर धोखा देने, जान से मारने की धमकी जैसे कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं, राखी ने इन्हीं आरोपों का खंडन करने के लिए मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

यह भी पढ़ें:

Last Updated :Aug 23, 2023, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details