दिल्ली

delhi

परिणय सूत्र में बंधे पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स और सैम असगरी

By

Published : Jun 10, 2022, 3:33 PM IST

etv bharat

फेमस सिंगर और पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम असगरी के साथ परिणय सूत्र में बंध चुकी हैं. कैलिफोर्निया में थाउजेंड ओक्स में स्पीयर्स के आवास पर दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा है.

लॉस एंजिलिस:पॉप स्टार ब्रिट्नी स्पीयर्स और लंबे समय से उनके प्रेमी रहे सैम असगरी आधिकारिक रूप से परिणय सूत्र में बंध गए हैं. दोनों ने बृहस्पतिवार रात को शादी की है. असगरी के प्रतिनिधि ब्रैंडन कोहेन ने इस खबर की पुष्टि की है. दोनों ने कैलिफोर्निया में थाउजेंड ओक्स में स्पीयर्स के आवास पर एक निजी समारोह में शादी की, जिसमें मैडोना, सेलेना गोमेज, ड्रू बैरीमोर और पेरिस हिल्टन आदि मेहमानों ने शिरकत की.

ब्रिट्नी ने एक बयान में कहा, 'मैं जानती हूं कि वह (सैम) लंबे समय से यह शादी चाहते थे. वह हर कदम पर बहुत ख्याल रखने और साथ देने वाले हैं. मैं बहुत आभारी हूं कि सैम मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं और मैं उनके साथ मिलकर भविष्य की ओर बढ़ने को लेकर उत्साहित हूं.'

बता दें कि शादी में उस समय थोड़ा खलल पड़ा जब स्पीयर्स के पहले पति जैसन एलेक्जेंडर ने विवाह स्थल में घुसने की कोशिश की, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. स्पीयर्स के बच्चे शादी में नहीं आए. लेकिन, उन्होंने दंपति को शुभकामनाएं दीं. फेमस सिंगर के पिता जैमी स्पीयर्स, मां लिन स्पीयर्स और बहन जैमी लिन स्पीयर्स भी शादी में नहीं आए. गौरतलब है कि स्पीयर्स और एलेक्जेंडर ने 2004 में शादी की थी, उनकी शादी महज 55 घंटे ही चल पाई थी. सिंगर ने फेडेरलाइन से भी शादी की थी और दोनों ने 2007 में तलाक ले लिया था.

यह भी पढ़ें- OM: The Battle Within Trailer OUT: 'आशिकी-2' फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर का दिखा एक्शन अवतार

ABOUT THE AUTHOR

...view details