दिल्ली

delhi

'जवान' फेम एक्ट्रेस नयनतारा को बर्थडे पर पति से गिफ्ट में मिली चमचमाती लग्जरी कार, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 10:04 AM IST

Updated : Nov 30, 2023, 10:15 AM IST

Nayanthara : शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान की लीड एक्ट्रेस नयनतारा को उनके बर्थडे पर उनके पति ने चमचमाती लग्जरी कार दी है, जिसकी कीमत किसी के भी होश उड़ा सकती है.

Nayanthara
नयनतारा

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली निर्देशित और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' की लीड एक्ट्रेस नयनतारा ने हाल ही (19 नवंबर) में अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस खास मौके पर एक्ट्रेस के पति विग्नेश ने उन्हें शानदार पार्टी दी थी और उनपर खूब प्यार बरसाया था. विग्नेश ने अपनी स्टार वाइफ नयनतारा के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर हार्टफेल्ट पोस्ट भी शेयर किए थे. अब नयनतारा को अपने बर्थडे पर पति विग्नेश से खूबसूरत तोहफा मिला है. नयनतारा को उनके बर्थडे पर पति से चमचमाती लग्जरी कार गिफ्ट में मिली है. नयनतारा ने अपने इस लग्जरी गिफ्ट की झलक अपने फैंस को दिखलाई है और अपने पति का शुक्रियादा किया है.

नयनतारा ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पति से मिले इस बेशकीमती ताहफे का खुलासा किया है और अपने पोस्ट में इसकी झलक दिखाते हुए लिखा है, आपका घर में स्वागत है ब्यूटी, मेरे प्रिय हसबैंड इस खूबसूरत गिफ्ट के लिए आपका धन्यवाद, लव यू.

नयनतारा को मिल रही बधाईयां

अब नयनतारा को उनके फैंस और सेलेब्स नए तोहफे पर बधाई दे रहे हैं. फिल्म जवान में नयनतारा की को-एक्ट्रेस और 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा ने नयनतारा को उनके नए और बेशकीमती तोहफे के लिए बधाई दी है. वहीं, नयनतारा के फैंस उनके इस पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी शेयर कर उन्हें बधाई दे रहे हैं.

बेशकीमती है नयनतारा का गिफ्ट

बता दें, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर विग्नेश शिवान ने अपनी स्टार वाइफ नयनतारा को एक चमचमाती मर्सिडीज मेबैक लग्जरी कार गिफ्ट की है, जिसकी बेस कीमत 2.69 करोड़ से शुरू होती है और इसकी टॉप एंड कीमत 3.40 करोड़ है.

ये भी पढे़ं : 'जवान' फेम एक्ट्रेस नयनतारा की 75वीं फिल्म 'अन्नापूर्णी' का ट्रेलर रिलीज, एक्ट्रेस का अंदाज देख फैंस खुश
Last Updated : Nov 30, 2023, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details