दिल्ली

delhi

Pathaan 1 Week Collection : 7वें दिन भी 'पठान' का जलवा जारी, ये रहा 'किंग खान' की फिल्म का हफ्तेभर का कलेक्शन

By

Published : Feb 1, 2023, 10:07 AM IST

Updated : Feb 1, 2023, 10:40 AM IST

Pathaan Week Collection : पठान ने थिएटर्स पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है और आइए जानते हैं इस एक हफ्ते में पठान ने देश और दुनिया में कितने करोड़ की कमाई है.

Pathaan 1 Week Collection
पठान वन वीक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मुंबई :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान अब फिल्म इंडस्ट्री के पठान बन गए हैं. शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने वो काम कर दिखाया है, जो उससे उम्मीद की जा रही थी. 'पठान' को रिलीज हुए 31 जनवरी को एक हफ्ता हो चुका है और फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की. सातवें दिन की कमाई से 'पठान' का घरेलू और वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हुआ आइए जानते हैं.

पठान ने सातवें दिन कितने कमाए ?

25 जनवरी को रिलीज होकर 55 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली फिल्म 'पठान' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सातवें दिन 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पठान का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 350 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रहा है. पठान का सात दिनों का कलेक्शन 328.50 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म ने 6 दिनों में सबसे तेज 300 करोड़ का आंकड़ा पार बड़ा रिकॉर्ड बनाया था और बाहुबली-2 और केजीएफ-2 समेत सात हिंदी फिल्मों को पछाड़ा था.

पठान की वर्ल्डवाइड कमाई ?

पठान का दुनियाभर में डंका बज रहा है. ओवरसीज में पठान 2500 स्क्रीन पर चल रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा छठवें दिन ही पार कर लिया था. फिल्म की 7 दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई 630 करोड़ रुपये हुई है. फिल्म सात दिनों में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 9वीं और हिंदी 100 करोड़ क्लब की लिस्ट में 7वें स्थान पर पहुंच गई है.

1000 करोड़ कमा लेगी पठान?

पठान को रिलीज हुए अभी 7 दिन ही हुए हैं और फिल्म ने एक हफ्ते में ही 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पठान अपने लाइफटाइम कलेक्शन में 1000 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. क्योंकि अब दर्शकों को सिनेमाघरों में जुटाने के लिए पठान का टिकट सस्ता कर दिया गया है.

ये भी पढे़ं : Pathaan On UK Box Office: यूके बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' की रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी, क्या अवतार-2 को पछाड़ पाएगी SRK की फिल्म?

Last Updated : Feb 1, 2023, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details