दिल्ली

delhi

शादी के बाद परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा ने परिवार संग मनाई अपनी पहली लोहड़ी, देखें सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें

By ANI

Published : Jan 14, 2024, 8:38 PM IST

Parineeti-Raghav First Lohri: शादी के बाद परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की पहली लोहड़ी की तस्वीरें सामने आई हैं. बता दें कि कपल ने पिछले साल सितंबर को सात फेरे लिए थे.

Parineeti-Raghav First Lohri
परिणीति राघव पहली लोहड़ी (फोटो-एएनआई और इंस्टाग्राम)

मुंबई: परिणीति चोपड़ा के लिए इस साल की लोहड़ी बेहद खास रही क्योंकि यह उनके पति और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा के साथ उनकी पहली लोहड़ी थी. परिणीति और राघव की पहली लोहड़ी सेलिब्रेशन और प्यारे पलों की तस्वीरें सामने आईं, जिसमें कपल एक साथ बेहद प्यारे लग रहे हैं.

परिणीति की फैमिली फ्रेंड श्वेता सिंह ने तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा कीं. तस्वीरों में से एक में परिणीति और राघव को राघव की मां, उनके अंकल पवन सचदेवा और अन्य प्रियजनों के साथ पोज देते हुए दिखाया गया है.

लोहड़ी के लिए, परिणीति ने एक ब्लैक जैकेट पहनी थी जिसे उन्होंने पैंट, एक प्रिंटेड स्टोल और ब्लैक जूते के साथ पेयर किया था. उन्होंने ड्यूई मेकअप लुक कैरी किया. एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला छोड़ा है और अपने सिन्दूर को फ्लॉन्ट किया. दूसरी ओर, राघव ने अपनी पत्नी के साथ ब्लैक कलर का पंजाबी कुर्ता पैजामा पहना है. उन्होंने शेरवानी और अपने कंधों पर मैचिंग ब्लैक शॉल लपेटा हुआ था. बता दें कि परिणीति और राघव ने 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस होटल में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की.

परिणीति की फैमिली फ्रेंड श्वेता सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरीज

वर्क फ्रंट की बात करें, तो परिणीति 'चमकीला' में दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी. इम्तियाज अली की निर्देशित यह फिल्म दो लोकप्रिय पंजाबी गायकों अमरजोत कौर और अमर सिंह चमकीला के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां परिणीति अमरजोत का किरदार निभाएंगी, वहीं दिलजीत चमकीला के किरदार में नजर आएंगे. 8 मार्च 1988 को अमर सिंह चमकीला, उनकी पत्नी अमरजोत कौर और उनके म्यूजिकल बैंड के सदस्यों की हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details