दिल्ली

delhi

HBD Tejasswi Prakash: 'नागिन' फेम एक्ट्रेस ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, Boyfriend करन ने लिखा स्पेशल नोट

By

Published : Jun 10, 2023, 8:46 PM IST

टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने 10 जून को अपना 30th बर्थ डे सेलिब्रेट किया. जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की. वहीं तेजस्वी के बॉयफ्रेंड करन कुंद्रा ने भी फोटोज शेयर करते हुए एक स्पेशल नोट लिखा.

Tesjasswi Prakash Birthday
'नागिन' फेम एक्ट्रेस ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे

मुंबई:इंडियन टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में अपना बर्थ डे सेलिब्रेट किया. जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की. जिन पर कई सेलिब्रिटीज के साथ ही उनके फैंस ने उन्हें बर्थ डे विश किया. तेजस्वी ने इस साल अपना 30th बर्थ डे सेलिब्रेट किया. वहीं तेजस्वी के बॉयफ्रेंड करन कुंद्रा एक स्पेशल और इमोशनल नोट शेयर किया है.

तेजस्वी ने अपने 30th बर्थ डे पर रेड कलर की बहुत ही सुंदर ड्रेस पहनी जिसके साथ उन्होंने हाई हिल्स के सथ कैरी किया. इस लुक में वे काफी गॉर्जियस लग रही थी. अपने इस स्पेशल दिन को उन्होंने अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया. अपनी पोस्ट के साथ तेजस्वी ने कैप्शन लिखा,'Blessed, आप सभी के प्यार और विशेज के लिए शुक्रिया'.

वहीं तेजस्वी के पार्टनर करन कुंद्रा ने बर्थ सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थ डे प्रिंसेस, मैं pray करता हूं कि तुम्हें वो सब मिले जो तुम्हारा दिल चाहता है. आई लव यू माय लड्डो, तुम जबसे मेरी लाइफ में आई हो सब कुछ बिल्कु सिंपल हो गया है, मैं तेरा हूं तु मेरी बस कुछ और समझने की जरुरत नहीं'. जिसका जवाब देते हुए तेजस्वी ने कमेंट किया है, 'आई एम द हैप्पीएस्ट लव यू'. वहीं तेजस्वी की इस बर्थ डे पोस्ट पर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना, प्रिंस नरुला सहित अन्य सेलिब्रिटिज ने भी विश किया.

यह भी पढ़ें: Tejran : तेजस्वी प्रकाश ने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग धूमधाम से मनाया बर्थडे, बदले में मिला ये खूबसूरत गिफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details